Read Time1 Minute, 48 Second
जो आवाम को पसंद हो वो बात करोगे
मुफलिस की, तवंगर की मुदारात करोगे
==========================
अच्छे से अब तो हम भी जानते हैं नेता जी
तुम वोट के लिए जो करामात करोगे
==========================
रंग बदलने का हुनर इतना है तुम में
गिरगिट को भी आसानी से तुम मात करोगे
==========================
इक बार कुर्सी मिलने की ही देर है ज़रा
सितम तुम गरीबों पे दिन – रात करोगे
==========================
चुनाव खत्म होते ही हो जाओगे यूँ गुम
कि पांच साल बाद मुलाकात करोगे
==========================
#भरत मल्होत्रा
परिचय :–
नाम- भरत मल्होत्रा
मुंबई(महाराष्ट्र)
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक
वर्तमान व्यवसाय – व्यवसायी
साहित्यिक उपलब्धियां – देश व विदेश(कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों , व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान – ग्वालियर साहित्य कला परिषद् द्वारा “दीपशिखा सम्मान”, “शब्द कलश सम्मान”, “काव्य साहित्य सरताज”, “संपादक शिरोमणि”
झांसी से प्रकाशित “जय विजय” पत्रिका द्वारा ” उत्कृष्ट साहितय सेवा रचनाकार” सम्मान एव
दिल्ली के भाषा सहोदरी द्वारा सम्मानित, दिल्ली के कवि हम-तुम टीम द्वारा ” शब्द अनुराग सम्मान” व ” शब्द गंगा सम्मान” द्वारा सम्मानित
प्रकाशित पुस्तकें- सहोदरी सोपान
दीपशिखा
शब्दकलश
शब्द अनुराग
Post Views:
559
Sun Mar 31 , 2019
. …… वरुण देव कृपा करे, जल भंडार भरें। जल से सब जीव बने, जल अंबार करें। दोहन मनुज ने किया, रहा जल बीत है। बिन अंबु कैसे निभे, जीव जग रीत है। जल ने आबाद किया,सत्य सुने कथनी। जीवन विधाता बंधु , रीति रही अपनी। पानी बर्बाद किये, भावि […]