इंदौर। हिन्दी भाषा के लिए साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश शासन द्वारा अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार के लिए चयनित मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कविता प्रतियोगिता में महू, मध्य प्रदेश के श्री धीरेन्द्र कुमार जोशी विजेता रहे।
मातृभाषा डॉट कॉम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘उक्त प्रतियोगिता डिजिटल स्वरूप में आयोजित की गई थी, कई रचनाकारों ने अपनी कविताएँ प्रेषित की थीं, जिसमें से धीरेन्द्र कुमार जोशी की रचना को चयन मण्डल ने चयनित किया। उस रचना पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, वेबसाइट आदि के समग्र व्यूज़ होने पर श्री जोशी विजेता रहे।’ मातृभाषा के सम्पादक डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ ने श्री जोशी को उपहार प्रदान किया गया।
सह-संपादक शिखा जैन, भावना शर्मा सहित मातृभाषा उन्नयन संस्थान के पदाधिकारियों ने विजेता धीरेन्द्र कुमार जोशी व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रदान की हैं।