इन्दौर। श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ प्राध्यापक श्री सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी का बुधवार शाम निधन हो गया है।
प्रो. चतुर्वेदी वरिष्ठ शिक्षाविद होने के साथ ही क्रिकेट समीक्षक थे, क्रिकेट को लेकर उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई। हाल ही में उन्हें साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय पुरस्कार भी घोषित हुआ था।
समिति के प्रचार मंत्री अरविंद ओझा ने बताया कि ‘श्री चतुर्वेदी जी हृदय रोग से पीड़ित थे, उसी के कारण हम सबको छोड़कर चले गए। आप सदा हमारे बीच में अक्षर देह के रूप में उपस्थित रहेंगे।’
अंतिम संस्कार गुरुवार को

प्रो. चतुर्वेदी की अंतिम यात्रा गुरुवार 23 फ़रवरी को निज निवास से 11 बजे पंचकुइया मुक्तिधाम जाएगी औऱ वहाँ अंतिम संस्कार होगा।
प्रो चतुर्वेदी के निधन पर साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ विकास दवे, श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के पदाधिकारी सत्यनारायण सत्तन, हरेराम वाजपेयी, राजेश शुक्ला, पुष्पेंद्र दुबे, मीनाक्षी स्वामी, डॉ पद्मा सिंह, सूर्यकान्त नागर, ख्यात कवि राजकुमार कुम्भज, इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, कबीर जन विकास समूह से डॉ सुरेश पटेल, छोटेलाल भारती, राजेश शर्मा, नितेश गुप्ता एवं साहित्य जगत् ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।