
इंदौर। क्षितिज साहित्य संस्था द्वारा श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में रविवार को आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन – 2022 में शहर के वरिष्ठ लघुकथाकार राम मूरत ‘राही’ के तृतीय लघुकथा संग्रह ‘इंजेक्शन’ का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजशेखर व्यास वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व अपर महानिदेशक, सारस्वत अतिथि डॉ. विकास दवे (निदेशक साहित्य अकादमी, भोपाल), मंचासीन : सूर्यकांत नागर, डॉ. बलराम अग्रवाल, सतीश राठी थे। इस अवसर पर भगीरथ, डॉ. पुरुषोत्तम दुबे, संतोष सुपेकर, पवन शर्मा, ज्योति जैन, शील कौशिक, घनश्याम मैथिल, गोकुल सोनी, दीपक गिरकर, सुरेश रायकवार, दिलीप जैन, हरेराम वाजपेई, मुकेश तिवारी, देवेंद्र सिंह सिसोदिया एवं यशोदा भटनागर सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित थे।