हिन्ददेश परिवार के तत्वावधान में पटना इकाई उदघाटन समारोह संपन्न

0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

आज हिन्ददेश परिवार के तत्वावधान में पटना ईकाई का ऑनलाइन उदघाटन समारोह बडे निराले अंदाज के साथ सम्पन्न हुआ ।देश विदेश के कलमवीरो ने अपनी काव्य प्रस्तुती के साथ इस ऐतिहासिक नगरी का खूब वखान किया।इस कार्यक्रम की संरक्षिका अर्चना मिश्रा सह संयोजिका स्नेहलता द्विवेदी ने अपने काव्य पाठ से विशेष आकर्षित किया।
पटना इकाई के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पटना की ऐतिहासिक भूमि का वखान की राजस्थान भीलवाड़ा के कवि राजेश पुरोहित ने भी प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की महत्ता को खूब समझाया तो वही निक्की शर्मा जी ने प्रेम भाईचारे का पाठ अपनी कविता के माध्जायम से पढाया। जाने माने कवियो ने गर्मजोशी से काव्य पाठ कर समय को सुहाना बनाया।
कार्यक्रम में भाग लेने वालो में प्रमुख- निरूपमा द्विवेदी,सतीश विष्ठ,विक्रांत ठाकुर
बजरंग लाल केजरीवाल,संगीता ठकराल गुलाटी,महेश कुमार जैन,ईश्वर चंद्र जयसवाल इंदु उपाध्याय,जनी शर्मा,राय निभा निक्की शर्मा रश्मि
मधुमिता,निर्मला सिन्हा,कुमकुम सिंहा,सुनीता रानी राठौर,खुशहाल किशोर,सुधा चतुर्वेदी
अमरजीत सिह,सुष्मिता अग्रवाल,प्रकाश चमोली
कलावती कारवां,कौशल किशोर,स्वाति जयसल मेरिया,अनिल राही, डा पवन शर्मा प्रबल,केसरवानी चंदन,रूचिका राय,सुलभ चंद्र चौरसिया,भगवान झा,कुलदीप रहीमा,स्वर्ण समाज भूषण,महेन्द्र सिंह गणपति उदय आदि ।
आशुतोष
पटना बिहार

matruadmin

Next Post

प्रभु साक्षी

Thu May 27 , 2021
बचपन,जवानी और बुढ़ापा जीवन का हर रंग खरा सा बचपन मे जिसे संस्कार मिला पढ़ने का अच्छा आधार मिला जवानी उसकी पहचान बनाती ताकत भी राष्ट्र के काम आती कुसंस्कारों से वह बचा रहता सद्चरित्र उसके काम आता बुढ़ापा उसको कष्ट न देता निरोग काया स्वस्थ्य मन देता प्रभु को […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।