Read Time34 Second

बचपन,जवानी और बुढ़ापा
जीवन का हर रंग खरा सा
बचपन मे जिसे संस्कार मिला
पढ़ने का अच्छा आधार मिला
जवानी उसकी पहचान बनाती
ताकत भी राष्ट्र के काम आती
कुसंस्कारों से वह बचा रहता
सद्चरित्र उसके काम आता
बुढ़ापा उसको कष्ट न देता
निरोग काया स्वस्थ्य मन देता
प्रभु को जिसने साक्षी बनाया
सफल जीवन उसने ही पाया।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
684