Read Time39 Second

किसी बेदर्द से जज्बात का इजहार मत करना,
भले ही दाब कर भेंटे कभी व्यवहार मत करना,
बड़ा आसान-सा है आजकल दिल से भुला देना..
कभी भी हुस्न पर ‘नीरव’, किसी से प्यार मत करना ।
तुम्हारा नाम सुनते ही, हमारी आंख भर आई..
तुम्हारी बेवफाई चोट बनकर फिर उभर आई,
तुम इतने स्वार्थी हो तुम किसी के हो नहीं सकते..
तुम्हारे प्यार में काफी कमी मुझको नजर आई।।
#डॉ. कृष्ण कुमार तिवारी ‘नीरव’
Post Views:
748