Read Time30 Second

सदा शुभ ही सोचिए
शुभ स्वतः हो जायेगा
सुख आत्मसात करोगे
दुःख विदा हो जायेगा
सकारात्मक सोच से
सद राह निकलती है
व्यर्थ सोच से मुक्ति मिले
मन को खुशी मिलती है
देहभान का त्याग करो
अभिमान न रह पायेगा
आत्मा निर्मल हो जाएगी
मन पवित्र हो जाएगा ।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
740