लोकतंत्र के नाम पर

0 0
Read Time1 Minute, 29 Second

लोकतंत्र के नाम पर
पूंजीवाद के मकड़जाल में फंसता आदमी ।
असुरक्षित सत्ता से
सुरक्षा की गुहार लगाता आम आदमी ।
भावनाहीन, तर्कहीन चाटुकार प्रशासन से
अपनी सुविधाओं की भीख मांगता आदमी ।
राष्ट्रवाद के नाम पर अपने ही सैनिकों के खून पर
फिर से सत्ता सुंदरी को पाते हैं हमारे जनप्रतिनिधि ।
टैक्स पर टैक्स देते महंगाई की मार सहकर
मुंह पर मास्क लगाकर कठपुतली सा बनता आदमी ।
श्री जी के पाखंडी अनुयायियों को
परिश्रम से अर्जित मुद्रा कोसमर्पित कर
अपनी बहन बेटियों की इज्ज़त को
लुटता हुआ देखता आदमी ।
अपनी बेखौफ निडर आवाज को बड़े- बड़े मीडिया हाउस की संस्कृति में अपनी जमीर को बेचता नारद मुनि ।
नित प्रतिदिन अपनों की लाशों पर विलाप करता
चिकित्सक रूपी कलयुगी भगवानों से
लुटता/मरता बीमार आदमी ।
पेट काटकर अपने बच्चों की पढ़ाई पर मोटी रकम देकर
अपनी दरिद्रता को खत्म करने के नाम पर
डिग्री रूपी कागज़ का टुकड़ा लेकर
नौकरी की तलाश में लुटता युवा भारतीय।

स्मिता जैन

matruadmin

Next Post

टोटल हेल्थ कार्यक्रम जनता की भाषा में क्यों नहीं ?

Sun Apr 11 , 2021
महोदय, आपका टोटल हेल्थ कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लोग नहीं देख रहे हैं जबकि इस कार्यक्रम की आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक है। कार्यक्रम न देखने का एक कारण यह है कि आपके जो प्रस्तोता, विशेषज्ञ एवं डॉक्टर हैं वे यह कार्यक्रम हिंग्लिश यानी कि अंग्रेजी और हिंदी की […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।