बंदा सिंह बहादुर (बलिदान दिवस 9 जून)

0 0
Read Time7 Minute, 48 Second

कश्मीर के पुंछ में एक राजपूत परिवार में इस बालक का जन्म होता है बालक लक्ष्मण दास बचपन में बहुत चपल और उद्दंड थे, अपने मित्रों के साथ बहुत शरारत करते। युवावस्था की कुछ घटनाओं के कारण लक्ष्मण दास का मन सांसारिक संबंधों और परंपराओं से विलग हो गया था उनके मन के इस अवचेतन प्रवाह को एक संत ने सही दिशा दी। जानकी दास जी के सानिध्य में रहकर लक्ष्मण दास साधना की दीक्षा लेने लगे। गुरु जानकीदास ने ही इनका नाम माधवदास रखा इनके पश्चात एक अन्य संत रामदास को माधवदास ने गुरु माना उनके तपोबल व तंत्र क्रियाओं से माधवदास बहुत प्रभावित थे। गुरु से दीक्षा लेकर माधवदास भी योग साधना में शक्ति अर्जित करने में लग गए। परन्तु इन्हें अब तक आत्मिक शांति नही मिली थी। माधवदास उसी की खोज में थे। गोदावरी के तट पर नांदेड़ में जाकर इन्होंने अपना आश्रम बनाया तथा वहीं पर योग साधना करने लगे। इनकी क्रियाओं के वशीभूत कई लोग इनके शिष्य भी बने। तंत्र क्रिया से डरकर आस पास के सभी ग्रामीण इनका सम्मान करते थे। यदा-कदा समस्या लेकर आने वाले ग्रामीणों की दुविधा व रोग का निवारण माधवदास करने लगे थे। जब गुरु गोविंद सिंह जी नांदेड़ प्रवास पर पहुंचे तब क्षेत्र के ही उनके शिष्यों ने एक बार माधवदास से मिलने का आग्रह किया। माधव दास के विषय में सुनकर गुरु गोविंद सिंह नांदेड़ में स्थित उनके आश्रम में पहुंचे। उस समय माधवदास आश्रम में नहीं थे। आश्रम में आकर गुरु गोविंद सिंह माधव दास के ही आसन पर विराजे। यह देखकर उनके शिष्यों ने गुरु जी पर अपनी सारी क्रिया प्रयोग कर ली किन्तु कोई प्रभाव नही हुआ। जब माधव दास आश्रम में आए तब यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए की एक असामान्य सा दिखने वाला व्यक्ति उनके आसन पर बैठा है माधव दास ने भी अपनी पूरी शक्ति से गुरु गोविंद सिंह जी की परीक्षा ली, किंतु गुरु गोविंद सिंह स्वयं मंत्र शक्ति से संपन्न थे, धर्म रक्षक थे। इसलिए माधव दास की क्रियाओं का उन पर कोई प्रभाव नहीं हुआ। यह देख कर माधव दास गुरु गोविंद सिंह जी के प्रति समर्पित भाव से प्रस्तुत हुए और उनकी दिव्यता को जानकर स्वयं को शिष्य रूप में स्वीकार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि “मुझे अपना बंदा स्वीकार करें।” तब गुरु गोविंद सिंह जी ने माधवदास को कहा कि वैराग्य तुम्हारा भाग्य नहीं है तुम राजपूत कुल के योद्धा हो युद्ध तुम्हारा कर्म है शस्त्र ही तुम्हारे साधन। इसलिए हे वीर पुरुष ! राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए युद्ध के लिए सज्ज हो जाओ। गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा बताए गए 5 वचनों और उनके द्वारा दिए गए 3 बाण से उन्होंने माधवदास को सज्ज किया और यह कहा कि जब तक तुम इन वचनों पर चलते हुए राष्ट्र धर्म की रक्षा करोगे तब तक यह तीन बाण तुम्हें हर युद्ध में विजय दिलाते रहेंगे। गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने सरदारों के साथ माधवदास को पंजाब जाकर धर्म रक्षा करने का निर्देश दिया, उस समय मुगलों के आक्रमण से पंजाब त्रस्त था। गुरु गोविंद सिंह जी का बंदा होने के कारण माधवदास का बंदा बहादुर नाम प्रचलित हुआ आगे जाकर बंदा बहादुर गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सेनापति बने, जिन्होंने ग्रुप पुत्रों के बलिदान का बदला सरहिंद के सेनापति वजीर खां से लिया, सरहिंद पर कब्जा किया और सूबेदार वजीर खां को मारकर गुरु पुत्रों को श्रद्धांजलि दी। युद्ध में शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए बंदा बहादुर मुगलों के लिए साक्षात महाकाल का दूसरा नाम बन गए थे, मुगल और तुर्कों में बंदा बहादुर के नाम सुनकर कोई सेनापति उनके समक्ष युद्ध करने को तैयार नहीं होता था। परंतु कई वर्षों के संघर्ष के बाद सन 1716 में मुगल सेना ने बंदा सिंह बहादुर को एक किले में घेर लिया था कई दिनों के घेराव के पश्चात युद्ध करने के बाद भी बंदा सिंह बहादुर बंदी बना लिए गए। क्रूर यंत्रणाओं के साथ पिंजरे में कैद करके उन्हें और 700 सिक्खों को दिल्ली ले जाया गया, उनके सामने ही उनके 7 वर्ष के पुत्र को प्रस्तुत किया गया। उनके पुत्र को इस्लाम स्वीकारने का हुक्म दिया गया बंदा सिंह बहादुर की तरह उनका पुत्र भी गुरुओं के पराक्रम और शौर्य से संस्कारी था उसने अपने प्राण देना स्वीकार किया परंतु धर्म नहीं बदला। बंदा सिंह बहादुर के सामने ही उनके पुत्र को मार दिया गया, मुगल सैनिकों ने उस बालक के दिल को निकालकर बंदा सिंह के मुंह मे ठूसने का घिनोना काम किया। गर्म सलाखों से बंदा सिंह बहादुर की चमड़ी निकाली गई, अंत में वही गर्म सलाखें उनकी आंखों में घुसा दी जाती है, घोर यंत्रणाओं के बाद भी जब बंदा सिंह बहादुर इस्लाम स्वीकार नही करता तो जल्लाद एक ही वार में उनका सर धड़ से अलग कर देता है। हमें गर्व होना चाहिए वीर बंदा सिंह जैसे वीरों पर जिन्होंने यातनाएं स्वीकार की, बेटे की म्रत्यु स्वीकार की, शीश कटने पर भी इस्लाम स्वीकार नही किया। इन्ही बलिदानों के कारण आप और हम हिन्दू के रूप में धर्म का पालन कर पा रहे है, बंदा सिंह बहादुर जैसे पराक्रमी वीर पुरुषों के कारण ही सनातन धर्म आज तक बचा हुआ है, आज 9 जून वीर बंदा सिंह बहादुर का बलिदान दिवस है।

मंगलेश सोनी
मनावर (मध्यप्रदेश)

matruadmin

Next Post

प्रकृति

Mon Jun 8 , 2020
प्रकृति की बात ही निराली कभी खज़ाना न हो खाली खनिज संपदा भरपूर देती बदले में कुछ भी न लेती दोहन कितना भी हम कर ले आरी,कुदाली से वार कर ले तनिक भी रुष्ट प्रकृति न होती फिर भी हमे पोषण ही देती मां का दूसरा रूप प्रकृति अपने आंचल […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।