Read Time45 Second

जब सुरक्षित तरीको से होली मनाओगे।
कोरोना के सभी रंग फीके पड़ जाएंगे।।
होली की खुशियों को न करो तुम बदरंग।
घर में रहकर सबको लगाओ तुम रंग।।
खुशियों से भर दो अपने की तुम झोली।
अपने घर में रहकर मनाओ तुम होली।।
होली में अगर तुम घर से बाहर जाओगे।
कोरोना को घर में तुम अवश्य ही लाओगे।।
घर पर ही हम सब होली मनाएंगे।
अपनो की फिकर सब दिखाएंगे।।
अगर जिंदगी रही तो हर वर्ष होली मनाओगे।
अगर जिंदगी न रही फिर होली कैसे मनाओंगे।।
आर मे रस्तोगी
गुरुग्राम
Post Views:
467