Read Time37 Second

महीनों से
सड़क पर
कभी धरना
कभी प्रदर्शन
कभी ट्रैक्टर रैली
तो कभी रेल रोको
देश में मजबूत
विश्वसनीय
न्यायप्रणाली
पर कहीं खाप
कहीं पंचायत
कहते किसान ?
वह किसान
पहचान है जिसकी
श्रम और अन्न उगाने में
पर यह न जड़
और
न ही जमीन।
सहारा कभी
इस कन्धे का
कभी उस कन्धे का
अपने रास्ते
इनके अन्दर से
तलाशतीं वैशाखियां
परिणाम कैसे निकले ?
शशांक मिश्र भारती
शाहजहांपुर(उ0प्र0)
Post Views:
559