Read Time49 Second

परमात्मा की कृपा से
सद काम हो रहा है
कर्ता केवल प्रभु है
मेरा नाम हो रहा है
दुनिया मे मुझे भेजा
सद्कर्म करने को
जन्म लेते ही दिया
माँ का दूध पीने को
रोटी ,कपड़ा ,मकान
सब प्रभु ने दिया है
शुक्रिया अदा करु
मैं अपने प्रभु का
यश,कीर्ति ,वैभव
सब मुझे दे दिया है
याद करने पर मेरे
खुश हो जाते है आप
गलती अगर हो जाए
माफ़ कर देते है आप
सन्मार्ग आप दिखाते
जीवन हमारा बनाते
जीवन का मेरे कल्याण
आपसे ही हो रहा है
करते है सब आप प्रभु
हमारा नाम हो रहा है।
श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
535