
इंडियन लायंस गांधीनगर स्वर्णिम क्लब द्वारा ज़न जागरुकता नवरात्रि महोत्सव का आयोजन पंच देव मंदिर गांधी नगर मे दिनांक 17 अक्तूबर 2020 को रात 8.30 बजे किया गया था जिस का उद्घाटन आदरणीय श्री नाझा भाई डेप्युटी मेयर के कर कमलों से किया गया, इस कार्यक्रम में डेप्युटी मेयर श्री नाझा भाई द्वारा माता जी की आरती किया गया था,श्री नाझा भाई डेप्युटी मेयर ने माताजी से आराधना की गई, विश्व से कोविड - 19 को दूर करने के लिए विनती की
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव जी ने डेप्युटी मेयर श्री नाझा भाई का फूल माला से सम्मानित किया, उपाध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने डेप्युटी मेयर श्री नाझाभाई घाघर का खेस डालकर सम्मान किया, डॉ गुलाब चंद पटेल उपाध्यक्ष श्री ने जागरूकता के लिए लिखी गई कविता प्रस्तुत की, कोरोंना से डर कर नहीं किंतु जागरुकता रखने की बात कही
अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव जी तथा उपाध्यक्ष श्री ने लोगों को मास्क वितरण किया, श्री महेंद्र चौहान अध्यक्ष ज़न सारी समाज के मंत्री ने अपनी उपस्थिति दर्ज कारवाई,.संस्था के यह सामाजिक कार्य की सराहना की, मनीषा बहन गोहिल सेक्रेटरी ने अपना आभार प्रकट किया.. इंडियन लायंस गांधीनगर द्वारा नवरात्रि के दिनों में अलग अलग जगह पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
अंत में राष्ट गीत संजीव यादव कोषाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया और राष्ट्रगीत गान के बाद कार्यक्रम को पूर्ण घोषित किया गया
.
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच
गुजराती