शास्त्री- बापू तेरे ही देश में

0 0
Read Time1 Minute, 56 Second

शास्त्री- बापू तेरे ही देश में
लूट रही है अस्मत से बेटियां
और बहशी बना है आदमी
बापू तेरे देश में ।
रो रहा है अन्नदाता और
भर रही हैं तिजोरिया उद्योग पतियों की
लाल बहादुर शास्त्री तेरे देश में।
सत्ता बनी है शातिर
अपने सिंहासन परस्ती की खातिर
शास्त्री-बापू तेरे ही देश में ।
आम जनता पीट रही है
अपनी छाती विलाप से
बह रहा है क्रंदन हवाओं में
सिसक रहा है बचपन आहों मैं
शास्त्री- बापू तेरे ही देश में ।
दुश्मनों को खदेड़ने वाली सेनाएँ
मुठठिया भींचे खड़ी हुई है
सीमाओं पर अपने लाव लश्कर संग
मौन बना है नेतृत्व
शास्त्री – बापू तेरे ही देश में ।
जय- जवान, जय -किसान से
हरित क्रांति का शंखनाद करने वाले जननायक का
आह्वान करता है भारत
अपने ही पैदा किए हुए अनाज की सही लागत को पाने का
अपनी ही सरकार से
शास्त्री – बापू तेरे ही देश में ।
बेरोजगारों की लंबी-लंबी कतारें
हताशा- निराशा में डूबा हुआ युवा
बुलाता है अपने प्यारे बापू को
स्वदेशी ,आत्मनिर्भर का बिगुल बजाने के लिए
शास्त्री -बापू तेरे ही देश में ।
लोकतंत्र की जड़ों से
पनपते कट्टरवादी ,पूंजीवादी पेड़ को
काटने के लिए
आह्वान करती है
भारत माता
अपने दोनों में लालो का
फिर से आकर
अपनी सरकारों से आजादी दिलाने का
शास्त्री – बापू तेरे ही देश में।

स्मिता जैन

matruadmin

Next Post

आदर्श जीवन की मिसाल गांधीजी और शास्त्रीजी

Fri Oct 2 , 2020
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ऐसे दो महामानव जो भारत के भाग्य विधाता रहे, जिनकी विचार धारा एक दुसरे की पूरक रही। जो देश के लिए जिए और देश के हित में ही काल के ग्रास बने । देश और समाज के प्रति दोनों की समर्पण भावना में किंचित […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।