इंदौर। भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी सेवी संस्थान मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा मातृभाषा सृजन एवं हिन्दीग्राम समूह में साहित्यकारों के बीच ‘संदेश प्रतियोगिता’ आयोजित की, जिसमें प्रथम स्थान पर चंद्रमणि ‘मणिका’ दिल्ली, द्वितीय विजयलक्ष्मी भट्ट शर्मा दिल्ली एवं तृतीय उर्मिला मेहता इंदौर रहीं तथा मानसी शर्मा दिल्ली, निकिता शर्मा दिल्ली, तरुणा पुण्डीर ‘तरुनिल’ दिल्ली व सीमा निगम रायपुर ने सराहनीय स्थान अर्जित किया। इस प्रतियोगिता का संयोजन साहित्यकार एवं संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा ने किया।
साहित्यकारों की इस उपलब्धि पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन ने बधाई प्रेषित करते हुए ऑनलाइन प्रमाण-पत्र वितरित किए।