बारिश की बूंदों का जादू

0 0
Read Time1 Minute, 4 Second

बारिश की बूंदों का जादू
जगाता सा है अहसासों को
आहटें टिप टिप बूंदों की
स्पंदित करती हैं मन मयूर को
बहती है कल कल धारा
वीणा के तारों की तरह
भावनायों मे एक अप्रियतम
शोर सा जगाती है
उनींदी सी आँखों में
जगाती है सपनों को
हवा के झोंके की छुअन
बेकरार सा कर जाती हैं
जुदाई की तपिश को
अपनी चन्द जादुई बूँदों से
हर लेती है ताप को
खनकती चहकती सी घटा
खो देती हैं अपने होने को
दे देती है रूप अपना
अल्हड़ से अजनबी बादल को
पैदा कर देती हैं कई
नये सोते, झरने, नदियों को
जीवन की रागत्मकता का
स्वर फिर
प्रस्फुटित होता है
इस तप्त सी धरती पर
नये जीवन का गुंजन
भर जाता हैं
शस्य श्यामला सी धरा पर
उसकी सोंधी सी माटी से
महक जाता है संसार

स्मिता जैन

matruadmin

Next Post

तीज

Thu Jul 23 , 2020
शिव- पार्वती की याद का पर्व पावनता के उदय का पर्व शिव रचता है, शक्ति रचना है इसी ज्ञान को धारण करना है रचता में जब रचना खो जाती प्रकृति तभी जीवंत हो जाती तीज पर्व का आगाज़ है होता शिव सर्वसुख,आंनद के है दाता पार्वती प्रकृति जगत की माता […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।