क्या लाॅकडाऊन में रामायण और महाभारत के पुराने दिनों की याद को ताजा कर रहे हैं?

1 0
Read Time2 Minute, 13 Second
   निश्संदेह रामायण और महाभारत पुराने दिनों की ही नहीं बल्कि त्रेता और द्वापर युग की याद ताजा करवा रहे हैं।जिसमें बताया जा रहा है कि वे युग भी कलयुग की भांति पाप से अछूते नहीं थे।
 जैसे त्रेता युग के सीताहरण और धोबी के कहने पर सीता त्याग का दृश्य पीड़ा-प्रताड़ना को व्यक्त करता है।यही नहीं समस्त ऋषियों-मुणियों सहित राजसभा के उच्च पदाधिकारियों द्वारा चुप्पी साधना घोर अन्याय का समर्थन करता है।जो नकारात्मक ऊर्जा ही प्रवाहित करते हुए उन युगों की कलंकित यादों को ताजा करता है।
 उल्लेखनीय है कि द्वापर युग की तथाकथित महा शक्तिमानों की राजसभा में जुआ खेलना उचित था। जिसमें धर्मपत्नी को दाव पर लगाना गलत नहीं था।उसी राजसभा का शक्तिशाली युवराज द्रौपदी को उसके बाल पकड़ कर खींच लाने का आदेश देने में सक्षम था।वह इतना साहसी था कि 'द्रौपदी' को 'नग्न' देखने के लिए अपने छोटे भाई को उसकी साड़ी वीरों की भरी सभा में उतारने का आदेश देने का साहस रखता था।जिस पर पूरी राजसभा में दासी पुत्र के अलावा कोई विरोध नहीं कर सका था।जिसमें इस बात का ज्ञान भी बांटा गया है कि दासी भोग विलास के साधन के अलावा कोई मान-सम्मान नहीं रखती थी।इसलिए वही गलती यदि वर्तमान के युग अर्थात कलयुग में की होती तो उस युवराज को निश्संदेह फांसी दे दी जाती।
  ऊपरोक्त निंदनीय दृश्य आज भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करते हुए उन युगों की कलंकित यादों को ताजा करते हुए शर्मसार करते हैं।

इंदु भूषण बाली

matruadmin

Next Post

दास्तान दिहाड़ी मजदूर की

Sat Apr 25 , 2020
दर्द है तो फिर मुस्कुरायेंगे कैसे कहानी अपनी छूपाएँगे कैसे मीलों चल रहे घर की तलाश में वो अपने वतन को भुलायेंगे कैसे चिंता बेशक भला कैसी न रहेगी दो वक्त की रोटी गरीब लाएंगे कैसे अरमान बिखरे सपने सब चूर हुए ख्वाब भला वो अब सजायेंगे कैसे दास्तान है […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।