
पाक है तू….
उस नूर ए खुदाई सी
यकीं रख…ख़ुद पर
काबिल है तू..
आसमाँ की ऊंचाई सी
राह में रखा कोई कंकर नहीं
जो आया उसने उछाला
श्रद्धा है तू
मीरा की भक्ति सी
यकीं रख….ख़ुद पर
प्रीत है तू
राधा के नाम सी
प्रेम किया …रूह रूह बसा कर
जलती रही दिए की लौ सी
तन मन किया अर्पण…पर तू दागदार नहीं
पवित्र है रूह तेरी ..पवित्र तेरी देह भी
एक हीं सँग लागी लगन…पकीजगी लिए सिया सी …
#डेज़ी बेदी जुनेजापरिचय-
नाम………डेज़ी बेदी जूनेजा
जन्मतिथि……1मई
पता…….मोहाली (चंडीगढ़ )
Daiज़ी ॥