
भवानीमंडी |
देश की सुप्रसिद्ध उभरती हुई गायिका श्रेया कपूर को सरल केयर फाउंडेशन लखनऊ द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित सेमिनार स्वास्थ्य सुरक्षा और सशक्तिकरण एवम सरल केयर सुपर डॉटर अवार्ड 2019 समारोह में गायिकी के क्षेत्र में सरल केयर सुपर डॉटर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।
श्रेया ने बताया कि उन्हें आल इंडिया कैफ़ी अकादमी लखनऊ में यह सम्मान फाउंडेशन की अध्यक्षा रीता सिंह मेयर ऑफ लखनऊ , एवम शेलेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सतगुरु सरण अवस्थी संपादक दैनिक जागरण लखनऊ,शर्मिला सिंह, सुनीता चन्द्रा, राजेश रॉय, श्वेता सिंह,सुरभि जैन सुप्रीति जी,तेजस्वी सिंह, सेहर बानो के कर कमलों से प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर अंतराष्ट्रीय स्तर के कवि ,साहित्यकार राजेश पुरोहित ने उन्हें बधाई दी है।