
शा उत्कृष्ट उ मा वि आगर मालवा (म प्र) के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डाॅ दशरथ मसानिया ने छात्रों तथा शिक्षकों के लिये हिन्दी नवाचार शैक्षणिक सामग्री दोहों तथा चौपाइयों मे संकलन कर गेय बनाया है। जो कक्षा 9 से 12 तक छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है । इसमें हिन्दी का इतिहास (15 भाग),गद्य के दोहे (10 भाग) व्याकरण (12 भाग) , काव्यशास्त्र रस,छंद,अलंकार (10 भाग) विलोम शब्द चालीसा,पर्यायवाची शब्द चालीसा,मुहावरे एवं कहावत चालीसा,हिन्दी चालीसा के साथ ही और भी रोचक जानकारियाँ है। जिसे चित्र,तालिका,सूत्र आदि से समझाया गया है । इन्हें पीडीएफ,वाटसप,मेल या सोशल मीडिया से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है । हिन्दी पखवाडे पर हार्दिक शुभकामनाएँ
सम्पर्क- डाॅ दशरथ मसानिया
शा उत्कृष्ट उ मा वि आगर मालवा 9424001406 /9109255441