
विचार गोष्ठी में मध्यप्रदेश की ओर से कौशल ने व्यक्त किए सराहनीय विचार
नागदा ( धार ) |
मथुरा ब्रज की सामाजिक ,साहित्यिक, सांस्कृतिक और नवाचारी सह- शिक्षा अनुसंधान ,मानवीय मूल्यों पर कार्यरत संस्था आदर्श युवा समिति की विशेष कार्य परियोजना* आदर्श संस्कार शाला* द्वारा 1 सितम्बर 2019 को मथुरा उत्तर प्रदेश के आर सी ए गर्ल्स डिग्री कॉलेज सभागार में शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापुरा माकनी के नवाचारी शिक्षक गोपाल कौशल को शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार,आनंदमय शिक्षण हेतु बाल कविताओं के लेखन एवं जनसहयोग से शाला का कायाकल्प करने के लिए साध्वी दीदी माँ ऋतुंभरा देवी ,राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ.प्र. के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ,पदमश्री गेनाराम पटेल गुजरात, संस्था अध्यक्ष डॉ. दीपक गोस्वामी, संदीप ढिल्लों नवोदय क्रांति ,संजय वत्स , कुमार अरुणोदय ,ने राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया।
संस्था के मीडिया प्रभारी जगदीश समंदर के अनुसार * आदर्श संस्कार शाला* विगत 4 वर्षों से विशेष प्रकार की नवचार आधारित शेक्षिक विकास गतिविधियों में कार्यरत शिक्षा विद ,गुरुओं, का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करती रही है।
इस वर्ष ये आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। जिसमें देश के 17 राज्यों शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्कृष्ट 151 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न अवार्ड हेतु चयन किया गया ।
उक्त सेमिनार में शिक्षा में संस्कार एवं विकास में नवाचार की विशेष विषय पर मध्यप्रदेश से शिक्षक गोपाल कौशल ने सकारात्मक विचार व्यक्त किए जिसकी विद्वान अतिथियों एवं शिक्षकों सराहना की ।