Read Time53 Second
मुन्शी प्रेमचंद अलंकार से मधु शाला साहित्य परिवार उदयपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिंदी गुजराती कवि लेखक अनुवादक, नशा मुक्ति अभियान प्रणेता, और ब्रेसट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजित करने वाले भूत पूर्व ऑफिस सुपरिटेंडेंट जिल्ला शिक्षा अधिकारी अहमदाबाद के डॉ गुलाब चंद पटेल को सम्मान पत्र प्रदान किया गया है, डॉ गुलाब चंद पटेल को हिंदी साहित्य परिषद् अहमदाबाद और गुजराती साहित्य सभा की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी गई है!
Post Views:
512