Read Time55 Second

इंदौर ।
शहर के लेखक, लघुकथाकार एवं क्षितिज साहित्य संस्था से संबद्ध राममूरत राही को फरीदाबाद(हरियाणा) में लघुकथा विधा में पुरस्कृत किया गया। फरीदाबाद में अखिल भारतीय माँ शकुंतला कपूर स्मृति लघुकथा प्रतियोगिता में राममूरत राही को उनकी लघुकथा ‘लौटी मुस्कान’ को रविवार को एक कार्यक्रम में श्रेष्ठ लघुकथा का पुरस्कार वरिष्ठ साहित्यकार सुश्री चित्रा मुद्गल एवं वरिष्ठ लघुकथा-सुविज्ञ श्री सतीशराज पुष्करणा के हाथों प्रदान किया गया।इस प्रतियोगिता में देश भर के 193 लघुकथाकारों ने भाग लिया था।
Post Views:
778