Read Time1 Minute, 59 Second
हम हर लम्हा तुम्हे पुकारते रहे
दहलीज पर खड़े राह निहारते रहे
जीत जावोगे तुम हमको था यकीन
तुम्हे जीताने हम अक्सर हारते रहे
दर्द पलता रहा तुम्हारी जुदाई का
हम अपनी ही खुशियां मारते रहे
लिखी है इबारत एक तेरी मोहब्बत की
और हम तन्हा ही जीवन गुज़ारते रहे
बेचैन मेरा दिल करार मिल न सका
कैसे कहूँ खुद को कैसे सँवारते रहे
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
633
Thu Jan 17 , 2019
समारोह में शामिल हुये प्रदेश के संरक्षक व अध्यक्ष रायगढ़ | वनांचल विकास खण्ड व औद्योगिक तहसील तमनार के फॉरेस्ट विभागीय गेस्ट हॉउस में , प्रदेश के पत्रकारों का यूनियन “छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर , रायपुर” पंजीयन क्रमांक 653 के बैनर तले गत् दिवस एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया […]