Read Time53 Second

सेवा करना माता-पिता और बुजुर्गों का सम्मान,
गुरूजनों का आदर करना , यही सिखाता घर संसार।
हिन्दु-मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई,
मिलजुलकर रहने की शिक्षा, देता है यह घर संसार।
रूठ गये जो अपने उनको मोहब्बत का देकर आधार ,
सिखालाता मिलजुलकर रहना, ऐसा मेरा घर संसार।
हार-हराकर प्राप्त करेंगे ‘जीत-जीत’ यह फिर गुंजार,
दुगना साहस हमको देता, ऐसा मेरा घर संसार।
गतिमान हम रहें निरंतर प्राप्त करेंगे हर सम्मान,
स्वाभिमान आभा में दमके, रह -रहकर मेरा घर संसार ।
#डॉ सपना देवीबिलावर(जम्मू और कश्मीर)
Post Views:
713