Read Time24 Second

हंसता बस मुखड़ा है भाई
भीतर सब दुखड़ा है भाई।
हीरा समझ सम्हाले रक्खा
कोयले का टुकड़ा है भाई।
समय बुलबुला पानी का है
कब किसने पकड़ा है भाई ।
इश्तहार से या नारों से
किसका क्या उखड़ा है भाई
अवतारी कहते थे जिसको
वह भी बस फुकरा है भाई
#दिवाकर
Post Views:
522