Read Time2 Minute, 15 Second
नव वर्ष का स्वागत सत्कार करेंगे
एकदूजे से बेइंतेहा प्यार करेंगे
डीजे बजा बजा कर करेंगे मस्तियाँ
मिलकर साथ सारे बातें हजार करेंगे
पिकनिक कोई पार्टी में धूम मचेगी
वीराने में भी देखना हम बहार करेंगे
पास किसी के कोई गम भी न होगा
इस तरह खुशियों की बौछार करेंगे
आए जो कोई मुश्किल डरना नहीं यारो
हम अपने रब की दिल से पुकार करेंगे
क्या हिन्दू,मुसलमान, क्या सिख ईसाई
मिलकर रहेंगे साथ और त्यौहार करेंगे
लिए हाथ मे तिरंगा बढ़ते रहेंगे हम
सदभावना और सदव्यवहार करेंगे
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
753