थापी नही पीठ थपथपाया था गुरुदेव ने

0 0
Read Time5 Minute, 4 Second

rajnarayan divedi

यह बात १९८० कि है मैं जब कक्षा ६वी का छात्र था । हमारे गुरुवर संस्कृत व्याकरण पढ़ा रहे थे और हम सभी पीपल पेड़ के निचे बैठकर पढ़ रहे थे । पहली घंटी मे ही गुरूजी ने कुछ पश्न दिये थे । सभी छात्रों ने हल किया और आधे घंटा में प्रश्नो उतर लिखकर  काँपी चेक कराना था ।

          मैं शाला का सबसे कमजोर विद्यार्थी था  …. पर मैं नहीं मानता था कि मैं सबसे कमजोर हूँ । हाँ कुछ विषय में मेरी कमजोरी थी इस सच्चाई को मेरा अंतःकरण स्वीकार करता था । मेरे साथीगण भी हतोत्साहित कर देते थे इसलिए यह भावना मेरे मन में आ जाता था कि मैं कमजोर विद्यार्थी हूँ । मेरे पिताजी भी बाहर रहते थे इसलिये भी कोई बात किसको बताउं समझ में नहीं आता  । मेरी माँ भी पढ़ी लिखी नहीं थी । सच कहा जाय तो मेरे जीवन में प्रोत्साहन कि कमी थी । मेरा बचपन से आदत रहा है कि पिछली पंक्ति में कभी खड़ा नहीं होता । ऐन – केन प्रकारेण कुछ तो बताउंगा । कोशिश करता था । और यह सच है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती । इसी क्रम से मैं आगे बढ़ा , सफलता मिली । स्वयं के विषय में स्थिति यह बनती थी कि मैं जिस प्रश्न का उत्तर जानता था उसके लिए भी हाथ नहीं उठाता था । उस दिन सभी छात्र अपनी अपनी काँपी लेकर गुरुजी के समक्ष खड़े थे । बारी-बारी से गुरुजी सबका काँपी चेक कर रहे थे ।
    गुरुजी ने प्रश्न पुछा ! मैंने सोचा किसी का सुनकर मैं भी कुछ बता दुंगा । पर स्थिति यह बनी की ३० छात्र मे ०३  छात्र ही हाथ उठाऐ जिसमें एक मैं भी था । एक विद्यार्थी जो शाला का सबसे तेज विद्यार्थी था । दुसरा विद्यार्थी जिसके घर गुरुजी रहते थे । अब मैं डर गया कि कहीं गुरुजी सबसे पहले मेरे से न पुछ दे । मैं क्या करुं ऐसा सोच सोच कर परेशान था । पर आत्मविश्वास यह था की कुछ तो बता दुंगा गलती सही का बिना परवाह किये बिना और हुआ भी ऐसा ही।
           गुरुजी ने सबसे पहले उस छात्र से उत्तर पुछा जिसके घर रहते थे पर वह छात्र भी सायद मेरे जैसा ही सोचा होगा  कि “किसी का सुनकर कुछ बता देगें” पासा उल्टा हो गया । वह भी कुछ नहीं बताया ।
        अब बारी मेरी थी । गुरुदेव ने मेरे तरफ देखे । मैं गुरुजी के कुर्सी से सटकर खड़ा था । गुरुदेव ने पुछा
“कर्ता का चिन्ह क्या है” झट से मेरे जुबान से निकला “को” गुरुदेव ने मेरे पीठ पर तीन थापी मारा । मैं समझा मैं गलत बता दिया इसलिए गुरुजी ने मारा । पर वह थापी नही था ….. गुरुदेव ने मेरा पीठ थपथपाया था । सही उत्तर के लिए ।
    यह संस्मरण मुझे बार-बार याद आता है । मैं गुरुदेव के चरणों नमन करता हूँ । आज मैं जो भी हूँ उन्हीं गुरुदेवों के आशीर्वाद से हूँ ।

 

#राज नारायण द्विवेदी (समाजसेवी)

* शिक्षा — स्नातक कला (प्रतिष्ठा –भूगोल)
* कार्यक्षेत्र :– छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला – बलरामपुर, सरगुजा , सुरजपुर, कोरिया, जशपुर रायगढ़  (समाजसेवी संस्थाओं के साथ — रायगढ़ अम्बिकापुर हेल्थ ऐसोसिएशन– राहा, केयर इंडिया, युनिसेफ छत्तीसगढ़, नेशनल इंलेक्सन वाँच ,छत्तीसगढ़ वोलेंटियर हेल्थ एसोसिएशन 2001 से …..)
*  जन्म स्थान — ग्राम — हरला ,थाना — सोनहन जिला — कैमुर भभुआ (बिहार)
*  वर्तमान निवास एवं कार्यक्षेत्र — अम्बिकापुर, जिला — सरगुजा (छत्तीसगढ़)
* अभिरुचि – समाजसेवा , साहित्यिक गतिविधियां
* लेखन विधा — शोधात्मक तथ्यों का लेखन , संस्मरण लेखन , कहानी लेखन , समिक्षात्मक लेखन 
 
साहित्यिक एवं सामाजिक संगठनों से सम्बंध —
———————————————————
* हिन्दी साहित्य परिषद सरगुजा — मिड़िया प्रभारी
* महामना मालवीय मिशन सरगुजा – कोषाध्यक्ष
* अरविंदो सोसायटी अम्बिकापुर – सःसचिव
* संस्कार भारती सरगुजा — मिडिया प्रमुख 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

काजल करने के लिए ताज़ा खूँ चाहिए

Tue Nov 27 , 2018
इन आँखों को नूर नहीं जुनून चाहिए काजल करने के लिए ताज़ा खूँ चाहिए गीत,ग़ज़ल,कविता,नज़्म सब बोलती हैं जिससे हज़रात क़त्ल हो,मजमून चाहिए जिस्म में गर्मी,लबों पे आग,अदाओं में चुभन इन्हें अब दिसम्बर में भी जून चाहिए हलाल करके बन्द ज़ुबानों को जो मिले कातिलों की पसन्द वाला ही शुकूँ […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।