फकीरा

0 0
Read Time7 Minute, 33 Second

gulab

जमना चाची के पति की मौत हो गई! उन्हे तीन बेटे थे और 4 बेटियाँ भी थी! बेटियाँ की शादी हो चुकी थी! नदी के किनारे गांव में रहते थे, खेती के लिए जमीन थी उसमे बारिश न होने के कारण फसल नहीं होती थी!, एक साल बाद उनकी जमीन पर खेल का मैदान बन गया, यहा क्रिकेट खेला जाता था! उन्हे सरकार की ओर से बहुत कम मुआवजा मिला था, जो कुछ मिला था उससे कर्ज चुकाया गया और बाकी पेसे मकान बनाने मे खर्च हो गए!
उनके तीन लड़के थे मगर कुछ कमाकर नहीं देते थे! बड़ा लड़का अचानक बीमार हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया! परिवार दुखी हो गया, दवाई के लिए कर्ज लेना पड़ा! बिपिन ने तीन दिन से खाना छोड़ दिया था और जोर जोर से चिल्लाने लगा था! वो बोलता था कि मे लसूडा हू! छोटा भाई अरविंद और शराबी गौरव एक भूवा जी को ले आए! भूवा जी ने दोरा धागा बांध दिया और कहा कि अब बिपिन ठीक हो जाएगा, लेकिन बिपिन को ठीक न होने से सभी चिंता करने लगे कि अब क्या होगा?
अब अरविंद और उसके जीजाजी एक और भूवा जी को ले आए, माताजी की पूजा करके भूवा जी ने कुछ विधि की ओर धागा बिपिन के हाथ में बांधा! दो दिन बाद बिपिन की शेहत मे सुधार आया! भूवा जी ने विधि के अनुसार गौरव को संकल्प लेने के लिए कहा कि आज से शराब नहीं पीयेगा! गौरव ने अपने भाई की खुशी के लिए संकल्प लिया कि मे आज से शराब नहीं पीउनगा!
थोड़े ही दिनों बाद गौरव ने शराब पीना शुरू कर दिया! अब बिपिन की तबीयत खराब होने लगी! भूवा जी थोड़े दिनो बाद बिपिन को देखने के लिए आया तो बिपिन की तबीयत खराब हो गई थी! गौरव ने बताया कि मेरे भाई की तबीयत खराब हो गई है आप उसे ठीक कर दो! माताजी के पुजारी भूवा जी से सभी लोगो ने विनती की, कि बिपिन के लिए कुछ करे और उसे ठीक हो जाय ऎसा कोई उपाय करे! भूवा जी को दया आई उसने माताजी की आराधना की और फिर से धागा बिपिन के हाथ में बांधा! गौरव ने बहुत शराब पी रखी थी, गौरव ने भूवा जी को एक थप्पड़ मार दिया! पुजारी भूवा जी को भी गुस्सा आया और उसने गौरव को दो थप्पड़ मार दिया! अब गौरव ने पुजारी के पेर पकड़कर माफी मांगी! अपनी गलती महसूस किया! सभी लोगो ने पुजारी से विनती की, कि बिपिन के हाथ में बांधा गया धागा वापस न ले!
पुजारी को दिल में दया आई, उसने गौरव की बात भी मान ली, और उसे माफ कर दिया!
लेकिन गौरव की पत्नी आगे आई और पुजारी से कहा कि, गौरव को कोई देव शरीर में प्रवेश करता है और उसे शराब पीने के लिए ले जाता है! पुजारी ने अपनी माला हाथ में ली और बताया कि अगर कोई ऎसी बात है तो इस माला में ढाई का वचन होना चाहिए! ढाई का वचन मतलब दो मोती दो बार और एक मोती अगर इस माला में देखने को मिले तो यह बात सच है कि गौरव को कोई तकलीफ हे! अब हुआ भी एसा कि माला में ढाई का वचन आया! अचानक ही गौरव चिल्लाने लगा और बताने लगा कि, मे फकीरा हू! मे ही गौरव को शराब पीने के लिए खिचकर ले जाता हूँ! पुजारी ने फकीरा से पूछा कि तुम क्यू गौरव को शराब पीने के लिए ले जाता है? तब फकीरा ने बताया कि उसने मेरी दरगाह पर अपनी पेशाब डाली थी! उसने गलती की थी फिर भीमेरी दरगाह पर चद्दर और फूल नहीं रखा है! इस लिए मेने उसे शराबी बना दिया है! उसे मे छोड़ूंगा नहीं! पुजारी ने अपनी पूजा विधि से फकीरा को वश में किया! फकीरा जाने के लिए राजी हो गया! उसने कहा कि मुजे एक गुलाब का फूल, चद्दर और अगर बत्ती चाहिए! मेरी दरगाह पर रख देना गौरव को ठीक हो जाएगा और उसे शराब पीने का मन भी नहीं होगा! गुरुवार को गौरव और उसकी पत्नी ये सभी चीज के साथ दरगाह पर गए और फूल चद्दर दरगाह पर रखे! तब से गौरव को शराब पीने से छुटकारा मिल गया! परिवार में खुशिया लौट आई! पुजारी को बड़े आदर के साथ सम्मान कर के भेट भी दी! अब सब सुख चेन से रहने लगे!

#गुलाबचन्द पटेल

परिचय : गांधी नगर निवासी गुलाबचन्द पटेल की पहचान कवि,लेखक और अनुवादक के साथ ही गुजरात में नशा मुक्ति अभियान के प्रणेता की भी है। हरि कृपा काव्य संग्रह हिन्दी और गुजराती भाषा में प्रकाशित हुआ है तो,’मौत का मुकाबला’ अनुवादित किया है। आपकी कहानियाँ अनुवादित होने के साथ ही प्रकाशन की प्रक्रिया में है। हिन्दी साहित्य सम्मेलन(प्रयाग)की ओर से हिन्दी साहित्य सम्मेलन में मुंबई,नागपुर और शिलांग में आलेख प्रस्तुत किया है। आपने शिक्षा का माध्यम मातृभाषा एवं राष्ट्रीय विकास में हिन्दी साहित्य की भूमिका विषय पर आलेख भी प्रस्तुत किया है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय(दिल्ली)द्वारा आयोजित हिन्दी नव लेखक शिविरों में दार्जिलिंग,पुणे,केरल,हरिद्वार और हैदराबाद में हिस्सा लिया है। हिन्दी के साथ ही आपका गुजराती लेखन भी जारी है। नशा मुक्ति अभियान के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी दवारा भी आपको सम्मानित किया जा चुका है तो,गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल ने ‘धरती रत्न’ सम्मान दिया है। गुजराती में ‘चलो व्‍यसन मुक्‍त स्कूल एवं कॉलेज का निर्माण करें’ सहित व्‍यसन मुक्ति के लिए काफी लिखा है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*मैं घर चलाता हूँ*

Fri Nov 16 , 2018
न किसी से अपेक्षा, न किसी से शिकायत, न खुशी की चाह, न गम का परवाह, न अधिकार की बात, मैं अपना कर्त्तव्य निभाता हूँ , मैं घर चलाता हूँ । न खाने की चिंता, न पहनने का शौक, न सोने का समय, न जगने का ठिकाना, चलते चलते भी […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।