खूबसूरत सफर

0 0
Read Time4 Minute, 54 Second
anupa harbola
कभी-कभी ज़िन्दगी के सफर में हमें ऐसे लोग मिल जाते हैं, जिनसे मिलकर ऐसा लगता है शायद भगवान ने उन्हें हमारे लिए ही इस दुनिया में लाया है…
अभी कुछ दिन पूर्व ही मुझे एक बहुत प्रतिष्ठित संस्था के साथ जुड़ने का मौका मिला जो शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग करती है। एक नया काम, नए अनुभव के लिए मैंने उस काम को स्वीकार कर लिया। चूंकि संस्था जानी मानी थी तो ये तो तय था कि बहुआयामी व्यक्तिव के लोगों से मिलना होगा। मैं उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ी डरी भी थी कि कैसे लोग होंगे? पर थोड़ा सुकून इसलिए था कि फोन पर कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हमारी बात हुई थी, साथ ही एक सदस्य प्रतिमा को मैं थोड़ा बहुत जानती थी। इसी कश्मकश में हम चार लोगों के समूह की दस दिवसीय कार्य की शुरुवात हुई। समूह में मेरा यह पहला ही टूर था, टीम की लीड थी, कविता कर्वे, एक खूबसूरत व्यक्तिव की मल्लिका, वो देखने में ही नहीं बल्कि दिल से भी बहुत खूबसूरत थी , प्रतिमा कुलकर्णी, शांत स्वभाव वाली सादगी पसंद महिला, जो मेरी मुरीद थी, कारण वो मेरी कविताओं को पसंद करती है, तीसरे सदस्य बहुत ही आकर्षक व्यक्तिव के धनी,गोरे चिट्टे, लगभग मेरे बेटे की उम्र के क्रस्टन डिसुझा, जो हमारे समूह में सबसे कनिष्ठ थे,  उनके बारे में एक बात कहना चाहती हूँ कि  इतनी कम उम्र में काम के प्रति निष्ठा ने मुझे काफी प्रभावित किया। हम एयरपोर्ट पर मिले, वही से हमने टैक्सी लेकर बेंगटोल (असम) के लिए यात्रा शुरू की,पहले तो सभी चुप थे, काफी औपचारिक माहौल था, पर लीड ने लीड ली और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया,बातों बातों में पता चला कि उनके अंदर भी एक लेखक और कवि विराजमान है, मुझे तो मानो जन्नत मिल गई और फिर शुरू हुआ कविता और अनूपा की कविताओं का दौर, दो कवियों और दो श्रोताओं की मौजूदगी में हमारी यात्रा रोचक बन पड़ी,लगभग सात बजे हम गंतव्य पहुंचे।खाना खाने के बाद हमने दूसरे दिन के काम के बारे में चर्चा की।
दूसरे दिन की शुरुवात काफी अच्छी रही, उस दिन बर्थडे भी था, सुबह सबसे पहले प्रतिमा ने मुझे मिठाई खिला कर मुँह मीठाकराया, पता नहीं कैसे लीड ने लीड लेकर प्रतिकूल परिस्थिति में मेरे लिए बर्थडे केक का जुगाड कर दिया, विपरीत परिस्थितियों में मनाया गया जन्मदिन  मेरे लिए बहुत ही शानदार रहा…
सब कुछ ऐसा ही चलेगा सोचकर हमने आगे की तैयारी की,पर सोचा  हुआ कभी नहीं होता, यही मेरे साथ हुआ,लगभग रात दो बजे मुझे पता चला कि मेरी सास को ब्रेन हेमरेज हुआ है,कंडीशन क्रिटिकल है,उस समय मेरी रूममेट,और नई सहेली प्रतिमा ने मेरा साथ दिया,लगभग पाँच बजे मैंने लीड को बताया उन्होंने मुझे सांत्वना दी और मेरे वापस गुवाहाटी जाने का इंतजाम करवाया।मुझे नाश्ता करके ही निकलने दिया। बीच बीच में प्रतिमा और लीड कविता के मेसेज आते रहते।उस  समय मैंने महसूस किया कि रिश्ते बनने में उपर वाले का भी हाथ होता है,तभी तो मेरी मुलाकात इन लोगो से हुई,मेरे लिए तो वो एक मित्रता ही है,काश वो लोग भी मुझे अपना मित्र ही समझे।
  ज़िन्दगी की इस किताब में मुझे कुछ और अच्छे लोग मिल गए, जिन्होंने मुझे अनजाने ही सही कुछ नया सिखा दिया… मेरे पापा अक्सर कहते हैं कि अच्छे बनो तो हमेशा अच्छे लोगों से ही मुलाकात होगी।
.#अनूपा हरबोला
विद्यानगर (कर्नाटक)

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज यूं ही बैठे -बैठे जैसे अतीत की यादों में खो गई थी "कुमोद"

Thu Oct 11 , 2018
  बस मोबाइल में टक-टकी लगाए इस डिजिटल की दुनियां में पोते-पोतियों का चेहरा तो दिख जाता है,लेकिन गले लगाने को तो तरस गई हूं। “खुद ही खुद बड़-बड़ा रही थी”   वह भी क्या दिन थे जब दोनों बेटों की किटर-किटर,एक दूसरे की चुगली,एक दुसरे को फिर बचाना, उनकी […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।