इकलौता बेटा 

0 0
Read Time5 Minute, 2 Second
manila kumari

दीनदयाल ने अपने दोनों बेटे और एक बेटी की पढ़ाई में अपनी पूरी पूँजी झोंक दी, ताकि जो कष्ट उसने उठाया उसके बच्चों को न उठाना पड़े l जब बेटी मात्र दो वर्ष की थी तब उसकी पत्नी का देहांत हो गया था l तब से अब तक वह केवल अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने में लगा रहा l पढ़ाई पूरी करने के बाद बड़ा  बेटा मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर के पोस्ट पर कार्य करने लगा और उसी कंपनी में काम करने वाली लड़की से शादी करके वहीं बस गया l कभी कभी पिता से मिलने आता l छोटा लड़का एम बी बी एस  करके विदेश में ही रहने लगा था  l उसने दीनदयाल को सूचित कर दिया था कि अगले माह वह वहीं की  लड़की से शादी कर रहा है l  सबसे छोटी बेटी की पढ़ाई पूरी हो चुकी थी, दीनदयाल चाहता था  कि वह कम से कम उसकी शादी अच्छे से कर देl जब उसने अपनी बेटी से उसकी शादी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे अभी शादी नहीं करनी है, उसे अपने पैरों पर खड़ा होना है और  नौकरी करने के लिए बेटी भी जिद्द करके विदेश चली गयी l दीनदयाल ने किसी बच्चे को नहीं रोका,  जो उन्हें ठीक लगा,वही करने दिया l

अब  दीनदयाल घर पर अकेले हो गए  l वह अब बीमार भी रहने लगे  थे , पर उनके बच्चों को इस बात की कोई परवाह नहीं थी,  वे तो धन कमाने में व्यस्त हो गए थे और बूढ़े पिता से उन्हें कोई मतलब नहीं था l

दीनदयाल ने अपने तीनों बच्चों के चले जाने के बाद एक बच्चे को अपने साथ रख लिया और दोनों पिता पुत्र की तरह साथ रहते थे lयों तो दीनदयाल उस लड़के को पाँच साल की उम्र से ही जानते थे, जब उसके माता  पिता का देहांत एक हादसे में हो गया था और वह उनसे हर वर्ष पढ़ने के लिए किताब माँग कर ले जाया करता था l जब वह लड़का किताब लेने आता तो दीनदयाल उसे बिठा कर खिला कर ही भेजते थे l वह लड़का दीनदयाल को बाबूजी कह कर  पुकारता था  lएक दिन  उसी  लड़के ने दीनदयाल के रास्ते पर बेहोश होने पर उन्हें अस्पताल पहुँचाया था और उनकी देखभाल की थी l वह लड़का बहुत ही खुद्दार था l वह पढ़ाई के लिए सुबह अख़बार बेचता और शाम को बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था और अपना गुजारा चलाता था l उसका कोई अपना नहीं था और दी दीनदयाल भी अकेले थे l इसलिए दीनदयाल ने उस लड़के को कहा कि बेटा तुम भी अकेले ही रहते हो और मैं भी l क्यों न हम दोनों एक दूसरे के साथ रहकर एक दूसरे कि ताकत बनें l तब से दोनों साथ ही रहने लगे l
दीनदयाल को उस लड़के के साथ रहते रहते एक वर्ष हो गया था और दोनों ही एक दूसरे की भावनाओं को समझते थे और एक दूसरे के काम में हाथ बंटाते थे l दीनदयाल उस लड़के को अपना इकलौता बेटा कहते  थे lवह लड़का तो पहले से ही उन्हें बाबूजी कहता ही था l
#डॉ मनीला कुमारी

परिचय : झारखंड के सरायकेला खरसावाँ जिले के अंतर्गत हथियाडीह में 14 नवम्बर 1978 ई0 में जन्म हुआ। प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही स्कूल में हुआ। उच्च शिक्षा डी बी एम एस कदमा गर्ल्स हाई स्कूल से प्राप्त किया और विश्वविद्यालयी शिक्षा जमशेदपुर वीमेन्स कॉलेज से प्राप्त किया। कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सम्मेलनों में पत्र प्रस्तुत किया ।ज्वलंत समस्याओं के प्रति प्रतिक्रिया विविध पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही है। प्रतिलिपि और नारायणी साहित्यिक संस्था से जुड़ी हुई हैं। हिन्दी, अंग्रेजी और बंगला की जानकारी रखने वाली सम्प्रति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में पदस्थापित हैं और वहाँ के छात्र -छात्राओं को हिन्दी की महत्ता और रोजगारोन्मुखता से परिचित कराते हुए हिन्दी के सामर्थ्य से अवगत कराने का कार्य कर रहीं हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

 *हत भागी*

Wed Sep 26 , 2018
.                  *1*  वरषा ने  है रोक दी, सबकी  ही  रफ्तार। काले  हो  गये बाजरे, कड़ब हुई  बेकार। कड़ब हुई  बेकार, फसल है  पानी पानी। कैसी होती पीर, सुनो यह जुबाँ किसानी। कहे लाल कविराय,पीर में भी मन हरषा। भली  करेंगे  राम, बरसले तू अब  वरषा। .                     *2*  बे  मौसम  का  बरसना, या  […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।