एक सैनिक की पत्नी का संदेशा

0 0
Read Time3 Minute, 43 Second

sushil duggad

ऐ सावन की घटा जा सीमा पे ज़रा
एक  संदेशा उन तक पहुंचा देना ।
कई दिनों से नहीं लौट के आए वो,
घर के हाल जरा उन्हें बतला देना।
बहना  सजा  रही  है थाल फिर से,
सुनी  कलाई  का  मान बढ़ा देना ।
बह ना जाए नीर उसकी आंखों से,
अबके तो आके राखी बंधवा लेना।
बूढ़ी आँखों  में बरस रहा है सावन,
रटन  जुबां  पर  एक  ही रहती है ।
सावन  में आएगा वादा था बेटे का,
दिन भर बस राहें तकती रहती है ।
सूनी  गोदी  तरस रही है मय्या की,
आकर गोदी में वो सिर छिपा देना।
नहीं  भरोसा  अब  बूढ़ी सांसों का,
फिर से वो बुझती सांसे जगा देना।
फीकी पड़ने लगी मेहंदी हाथों की,
अब चूड़ियां भी कहां खनक रही ।
पायल  भी भूली है बजना अब तो,
नहीं सिंदूरी मांग में भी झलक रही
कहना एक संदेशा मेरा भी उनको,
आकर  हाथों  में मेहंदी रचा देना ।
बाजे पायल,  खनके चूड़ी फिर से,
अपने हाथों सूनी मांग सजा देना ।
कितने ही सावन रीते बीतें है देखों,
इतना तो उनको यह समझा देना ।
सूनी झोली तरस रही है ममता को,
अब के तो अंगना फूल खिला देना।
“स्पर्श” करूं मैं खुशियां सावन की,
झूले आकर के दो चार झूला देना ।
सावन  के झूले सजे सूने आंगन में,
अब  के सावन तो नहीं भुला देना ।
*सैनिक का संदेशा अपने परिवार को*
ऐ  सावन  की  घटा  सुन जरा तू,
मेरा  भी संदेशा घर पहुंचा देना ।
अब के सावन ना आऊंगा घर मैं,
घर वालों को इतना बतला देना ।
करना मां के चरणों में वंदन मेरा,
मां को  इतना  तू याद दिला देना,
गया था जब पहली बार सीमा पे,
तब बोली वो दूध नहीं लज़ा देना।
मां  मैं  तो तेरे चरणों का ऋणी हूं,
तेरे दूध का कर्ज चुकाने आया हूं।
जन्म लिया है जिस माटी पर मैंने,
मैं  उसका फर्ज निभाने आया हूं ।
कह देना बहना को भी ना रोए वो,
उसकी राखी का मैं मान बढ़ाऊँगा
देश  की बहनों का रखवाला हूं मैं,
हर घर – घर में राखी बंधवाऊँगा ।
देना  प्रियतमा को भी संदेशा मेरा,
मेहंदी  से  अपने  हाथ रचा लेना ।
नहीं  झुला पाऊंगा झूले सावन के,
इस बार जरा मन को बहला लेना।
घात  लगाए  बैठे दुश्मन सीमा पर,
मैं  कैसे  घर जाकर आराम करूँ ।
इस  वतन  का  रखवाला  हूं मैं तो,
सौ  जिंदगियां भी मैं कुर्बान करूं ।
प्रताप शिवा की सुन – सुन गाथाएं,
खून रगों में देशप्रेम का खोल रहा।
रोम  रोम में सरफरोशी का जज्बा,
कतरा  कतरा जय हिंद बोल रहा ।
बांध  कफन  मैं  निकला  हूं घर से,
अब नहीं पीछे ये कदम हटाऊंगा ।
कोई  उठे  बुरी  नजर वतन पर तो,
मैं  फिर यम से भी टकरा जाऊंगा।
मेरा  वतन रह सके अमन – चैन से,
अपने  हक की खुशियां लुटाऊंगा ।
स्पर्श करें ना कोई दुश्मन सीमा को,
मैं  यहीं पर सारे त्यौहार मनाऊंगा ।
रखना मुझको अपनी यादों में जिंदा
एकदिन जरूर लौटकर मैं आऊंगा।
मगर  आ  गया  काम  वतन  के तो,
कफन  तिरंगे का साथ मैं लाऊंगा ।
सुशील दुगड़ “स्पर्श”
अंकलेश्वर(लुहारिया)

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सावन की पुकार...!!

Tue Aug 14 , 2018
कांवड़ यात्रा पर विवाद से दुखी है खांटी खड़गपुरिया तारकेश कुमार ओझा. पेश है नई कविता बुलाते हैं धतुरे के वो फूल धागों की डोर बाबा धाम को जाने वाले रास्ते गंगा तट पर कांवरियों का कोलाहल बोल – बम का उद्गघोष मदद को बढ़ने वाले स्वयंसेवियों के हाथ कांवर […]
tarkesh ojha

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।