Read Time29 Second
हैरान हूँँ मैं
खुद से खुद कर
हैं बेहाल दिल मेरा
यूॅ अब तक
क्या करें
इस दौर में हम
मक़सद ना मिला
जीने का अबतक।
हैरान हूँँ मैं
खुद से खुद पर
आज के इस दौर में
कुछ कर ना पाया
मैं यूॅ अब तक
सोचता हूँँ हर कदम मैं
क्यॅू सफल हो ना पाया
मैं अब तक।
हैरान हूँँ मैं
खुद से खुद पर ।।
#शशि रंजन शर्मा
Post Views:
526
Nice pome