Read Time51 Second

मेरी ग़ज़ल भी तुम्हारी रोटी जैसी हो जाए
जिसे खा के किसी पेट की आग मिट जाए
हरेक नज़्म हो दर्ज़ी की कैंची के माफिक
गर लफ्ज़ बिगड़े तो ज़ुबान तक कट जाए
हर हर्फ़ ने छिपा रखा हो आसमाँ का राज़
जो बरसे कभी तो ज़मीं का दिल फट जाए
नुक्ते-नुक्ते में हो किसी बच्ची की किलकारी
सुनके जिसे सारा का सारा गुरूर घट जाए
मतला अगर उठे तो बाप के हाथ की तरह
जिसकी छाँव में सुख बढ़े , दुःख बँट जाए
अहसासों में घुले किसी चाशनी की भाँति
और माँ की लोरी के जैसे लबों को रट जाए
#सलिल सरोज
नई दिल्ली
Post Views:
488