या तो बिगाड दे
या तो संवार दे
ये जिस्म मे जो जान दी है
लग रही बडी महेंगी है
मेरे बस के बाहर है
ऐ मौला,,,
जरा तु इसका हिसाब दे
गुनाह जो करवाये तुने ही
चल जरा इनको बख्श तु दे
इतना कठीन समय दिया है
इससे मिली मानहानी भी है
ऐसे ऐसोंसे पडा पाला है
या तो उनको सजा दे
या फीर मुझे अौकात दे
ऐ मौला ,,,,,
अब ना सिर्फ नसिहत तु दे
ना निंद मे कोई ख्वाब दे
पुरा कर जाउं खुद के दम पे
या तो ऐसे हालात दे
या उतनी अौकात दे
मौत का नाम लेकर
ना ईस कदर धमका तु दे
बहुत बाकी है हिसाब तेरा
हो सके तो,,,
एक अौर जिंदगि दे
एक अौर जिंदगी दे
ऐ मौला ,,,,
# सुनिता त्रिवेदी
Read Time57 Second
Average Rating
5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
Next Post
माँ
Fri May 11 , 2018
बोलने में बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन माँ तुझमें ही तो सारा ब्रह्माण्ड समाया है मै क्या जानू राम कृष्ण नानक या किसी ईश को हर कोई ईश्वर तेरे अंदर ही पहले रहा नन्हा जीव बनकर फिर शिशु रूप में वो परमात्मा भी तेरे द्वारा ही तो मेरे सामने […]

पसंदीदा साहित्य
-
August 9, 2021
युवा देश की सबसे बड़ी पूंजी
-
June 25, 2018
परिणाम
-
December 23, 2018
उजाला
-
July 31, 2018
मुलायम के बाद अमरसिंह ने ‘जीवन’ मोदी को समर्पित किया
-
June 12, 2018
नयी पहल