मुझे प्यार है..

0 0
Read Time3 Minute, 34 Second

anantram

मुझे प्यार है,
खेत से खलिहान से,
मेहनती किसान से
जो खेतों से उगाकर,
देता है अनाज को।

मुझे प्यार है,
धरती से, धरती..
की शान से
जो हर मौसम में सजी
रहती है परिधान से।

मुझे प्यार है,
गरीब मजदूर से ,
जो ठंड गर्मी बरसात में..
पसीना बहाता है शरीर से।

मुझे प्यार है नदियों से,
जो सभी को पीने को..
पानी देती है सदियों से।

मुझे प्यार है,
वनों से , पेड़ों से..
इमारती जलाऊ
लकड़ी मिलती है,
जंगली जानवरों के
रहने की जगह होती है।

मुझे प्यार है ,
पहाड़ पर्वत जंगलों से..
जो जलवायु परिवर्तन
करते हैं हवाओं से।

मुझे प्यार है,
गाय भैंस बकरी से,
निस्वार्थ देती है
सभी को पीने को।

मुझे प्यार है,
माता-पिता भाई
बहिन परिवार से।

मुझे प्यार है,
अपने गाँव से,जहाँ..
पैदा हुआ खेला कूदा,
लिखा योग्य हुआ।

मुझे प्यार है
जबलपुर शहर से
यहां जीवन यापन करने
रेलवे में नौकरी मिली..
शादी हुई, रिटायर हुआ।

मुझे प्यार है,
पत्नी से, जीवन संगिनी से,
सुख-दुख की जीवनसाथी है,
तन-मन-धन की साथी है।
बहुत बहुत अच्छी है।

मुझे प्यार है,
अपने देश से..
देश की शान से,
शहीदों के बलिदान से।

सब मिलकर मनाते हैं,
15अगस्त, 26जनवरी..
बहुत ही शान से।

होली दिवाली दशहरा,
रामनवमी कृष्ण जन्माष्टमी..
मनाते हैं धूमधाम से।

मुझे प्यार है,
हिन्दू मुस्लिम सिख..
ईसाई के भाईचारे से,
मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा से।

मुझे प्यार है,
भगवान से ज्ञान बुध्दि..
सबकुछ दिया है,
जिन्दगी में सुख-दुख,
भी सब साथ दिया,
खुश हूँ भगवान से।

उनके चरणों में नमन,
प्रार्थना करता हूँ..
भगवान से ।

    #अनन्तराम चौबे

परिचय : अनन्तराम चौबे मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहते हैं। इस कविता को इन्होंने अपनी माँ के दुनिया से जाने के दो दिन पहले लिखा था।लेखन के क्षेत्र में आपका नाम सक्रिय और पहचान का मोहताज नहीं है। इनकी रचनाएँ समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं।साथ ही मंचों से भी  कविताएँ पढ़ते हैं।श्री चौबे का साहित्य सफरनामा देखें तो,1952 में जन्मे हैं।बड़ी देवरी कला(सागर, म. प्र.) से रेलवे सुरक्षा बल (जबलपुर) और यहाँ से फरवरी 2012 मे आपने लेखन क्षेत्र में प्रवेश किया है।लेखन में अब तक हास्य व्यंग्य, कविता, कहानी, उपन्यास के साथ ही बुन्देली कविता-गीत भी लिखे हैं। दैनिक अखबारों-पत्रिकाओं में भी रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं। काव्य संग्रह ‘मौसम के रंग’ प्रकाशित हो चुका है तो,दो काव्य संग्रह शीघ्र ही प्रकाशित होंगे। जबलपुर विश्वविद्यालय ने भीआपको सम्मानित किया है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निडरता तो देखो...

Thu Feb 16 , 2017
बात-बात पर टीका टिप्पणी लिख देते हो, निडरता तो देखो, हुकूमत के खिलाफ लिख देते हो। भाषाई चमत्कार से वाकिफ है वो, हर मुद्दे को क्यों खाली हाथ लिख देते हो। दिखा दे कोई जख्म सच्चाई के शब्दों में, तुम आज भी जज्बात लिख देते हो। पंछियों की भाषा जानते […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।