मुझे प्यार है,
खेत से खलिहान से,
मेहनती किसान से
जो खेतों से उगाकर,
देता है अनाज को।
मुझे प्यार है,
धरती से, धरती..
की शान से
जो हर मौसम में सजी
रहती है परिधान से।
मुझे प्यार है,
गरीब मजदूर से ,
जो ठंड गर्मी बरसात में..
पसीना बहाता है शरीर से।
मुझे प्यार है नदियों से,
जो सभी को पीने को..
पानी देती है सदियों से।
मुझे प्यार है,
वनों से , पेड़ों से..
इमारती जलाऊ
लकड़ी मिलती है,
जंगली जानवरों के
रहने की जगह होती है।
मुझे प्यार है ,
पहाड़ पर्वत जंगलों से..
जो जलवायु परिवर्तन
करते हैं हवाओं से।
मुझे प्यार है,
गाय भैंस बकरी से,
निस्वार्थ देती है
सभी को पीने को।
मुझे प्यार है,
माता-पिता भाई
बहिन परिवार से।
मुझे प्यार है,
अपने गाँव से,जहाँ..
पैदा हुआ खेला कूदा,
लिखा योग्य हुआ।
मुझे प्यार है
जबलपुर शहर से
यहां जीवन यापन करने
रेलवे में नौकरी मिली..
शादी हुई, रिटायर हुआ।
मुझे प्यार है,
पत्नी से, जीवन संगिनी से,
सुख-दुख की जीवनसाथी है,
तन-मन-धन की साथी है।
बहुत बहुत अच्छी है।
मुझे प्यार है,
अपने देश से..
देश की शान से,
शहीदों के बलिदान से।
सब मिलकर मनाते हैं,
15अगस्त, 26जनवरी..
बहुत ही शान से।
होली दिवाली दशहरा,
रामनवमी कृष्ण जन्माष्टमी..
मनाते हैं धूमधाम से।
मुझे प्यार है,
हिन्दू मुस्लिम सिख..
ईसाई के भाईचारे से,
मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा से।
मुझे प्यार है,
भगवान से ज्ञान बुध्दि..
सबकुछ दिया है,
जिन्दगी में सुख-दुख,
भी सब साथ दिया,
खुश हूँ भगवान से।
उनके चरणों में नमन,
प्रार्थना करता हूँ..
भगवान से ।
#अनन्तराम चौबे
परिचय : अनन्तराम चौबे मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहते हैं। इस कविता को इन्होंने अपनी माँ के दुनिया से जाने के दो दिन पहले लिखा था।लेखन के क्षेत्र में आपका नाम सक्रिय और पहचान का मोहताज नहीं है। इनकी रचनाएँ समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं।साथ ही मंचों से भी कविताएँ पढ़ते हैं।श्री चौबे का साहित्य सफरनामा देखें तो,1952 में जन्मे हैं।बड़ी देवरी कला(सागर, म. प्र.) से रेलवे सुरक्षा बल (जबलपुर) और यहाँ से फरवरी 2012 मे आपने लेखन क्षेत्र में प्रवेश किया है।लेखन में अब तक हास्य व्यंग्य, कविता, कहानी, उपन्यास के साथ ही बुन्देली कविता-गीत भी लिखे हैं। दैनिक अखबारों-पत्रिकाओं में भी रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं। काव्य संग्रह ‘मौसम के रंग’ प्रकाशित हो चुका है तो,दो काव्य संग्रह शीघ्र ही प्रकाशित होंगे। जबलपुर विश्वविद्यालय ने भीआपको सम्मानित किया है।