आज इश्क़ परवान चढ़ा है,
देखो मोहब्बत,इज़हार होने चला है
न धूप देखी है,न छांव की आस है,
बस एक बहती नदी को
किनारे की तलाश हैl
हर राह,कुर्बान होने चला है,
देखो मोहब्बत,इजहार होने चला हैl
न उदासी की कहानी है,
न अश्क़ रूहानी है
मोहब्बत और कुछ नहीं,
दो दिल,एक जिंदगानी हैl
बारिश की छम-छम है,
बादल की गर्जन है
मोहब्बत और कुछ नहीं,
लड़कपन का माध्यम हैl
हर राह समर्पण है,
हर ख्वाहिश हठपन है
मोहब्बत और कुछ नहीं,
दो दिलों का दर्पण हैll
#खुशबू कुमारी
परिचय:खुशबू कुमारी की जन्मतिथि-२० जनवरी १९९६ और जन्म स्थान-मैथन(धनबाद) हैl वर्तमान में आपका निवास एरिया न. ३ में मैथन डैम(धनबाद) के पास हैl झारखंड राज्य से सम्बन्ध रखने वाली खुशबू कुमारी ने गणित विषय से स्नातक की पढ़ाई की हैl लिखना आपकी पसंद का काम हैl