Read Time4 Minute, 17 Second
नारी—–
तुझमें ही प्रेम प्रतिज्ञा का रुप हमने देखा है,
तुझमें ही रणचंडी का स्वरुप हमने देखा है।
तुम प्रतिमा हाड़ा रानी के शीश दान की हो,
तुम पावन गाथा पन्ना धाय के स्वाभिमान की हो।
हम तुम्हें दुर्गा काली का अवतार समझते हैं,
रानी लक्ष्मीबाई की,पैनी तलवार समझते हैं।
तुम ही तो आजादी का चारण हो,
इन्द्रा के वचनों की स्पष्ट उदाहरण हो।
ब्राम्हणी रुद्राणी तुम सारे देवों की माता हो,
लाड़ले तिरंगे की तुम ही भारत माता हो॥
माँ—-
तुम्हीं देवकी बन किशन जनाए थे,
पार्वती बनकर तुमने ही गणेश बनाए थे।
लव-कुश को भी तुमने सत्य आचरण सिखाए थे,
केवल राम कथा के ही उनको अध्याय पढ़ाए थे।
दुष्टों को सबक सिखाने तू काली माई बनी,
देश को आजाद कराया, तुम ही जीजाबाई बनी।
तुमसे ही पैदा इस माटी पर चंदन होता है,
ऐसी मांओं का भारत में वंदन-अभिनंदन होता है।
तुम शहादत के सरदार हेमराज़ की माता हो,
लाड़ले तिरंगे की तुम्हीं भारत माता हो॥
नारी शक्तियां—
तुम्हीं कावेरी यमुना की पावन सूरत हो,
तुम्ही राधा-रुक्मिणी की प्यारी सूरत हो।
तुम्हीं पवित्र सीता मैया हो,
कष्टों को हरने वाली तुम ही गंगा मैया हो।
सिंधु की गहराई तुम,सतलज की धारा हो,
तुम ही तो जय माता दी का नारा हो।
देव मंत्रों की तुम ही पावन वेदी हो,
जम्मू काश्मीर की तुम ही वैष्णो देवी हो।
और ऊँचे पहाड़ों पर तुम मैहर वाली माता हो,
लाड़ले तिरंगे की तुम्हीं भारत माता हो॥
बहिन—–
तुम्हीं हरदौल लला की कुंजा हो,
तुम्हीं पावन पूजन की संध्या हो।
तुम बहिन द्रोपदी की सूरत में दिखती हो,
आई जैसे सावन की हरियाली लगती हो।
ज्यों-ज्यों धीरे से त्यौहार चला आए राखी का,
द्रश्य मनोहर दिखता हो भादो की झांकी का।
ले हाथ में राखी बहिन छमक-छमककर आती है,
हो कितने ही ग़म पर त्यौहार खूब मनाती है।
उसकी सूरत में फिर कोई बंधन याद आता हो,
बहिन,बेटी हो या नारी सबकी सूरत में तुम भारत माता हो॥
#प्रशांत कौरव ‘मजबूर’
परिचय: प्रशांत कौरव ‘मजबूर’ की जन्मतिथि-१७ अक्टूबर १९९२ और जन्म स्थान-आडेगाँव(खुर्द,गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश) है। मप्र के इसी शहर-गाडरवाड़ा में आपका निवास है। उच्चतर शिक्षा के बाद आपका कार्यक्षेत्र-कृषि का निजी व्यवसाय है। आप सामाजिक क्षेत्र में कौरव महासभा नरसिंहपुर में सक्रिय हैं। लेखन विधा-वीर रस अपनाई हुई है तो करीब २५० अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मंच से भी कविताएं सुना चुके हैं। सम्मान के रुप में नवोदित रचनाकार सम्मान,भीष्म साहित्य सम्मान,वाग्दत्ता साहित्य सम्मान, सरस्वती साहित्य परिषद युवा रचनाकार सम्मान काव्य कलश समान २०१७ भी आपको दिया गया है। आपके लेखन का उद्देश्य यही है कि,अपनी कविताओं के माध्यम से सब लोगों को हर बार एक आजाद हिन्दुस्तान का संदेश और आतंकवादियों,भ्रष्टाचारियों तथा देशद्रोहियों से हमेशा लड़ने का प्रोत्साहन देते रहें।
Post Views:
341