0
0
Read Time33 Second
सब है मेरे अपने
नही है कोई गैर
नही किसी से दोस्ती
न ही किसी से बैर
अकेले आए है
अकेले ही जाना
न कोई अपना
न ही बेगाना
आत्मस्वरूप में
रहे हम सब
हम है प्रभु सन्तान
कैसे कोई पराया हुआ
सबको अपना मान
खुद जीओ
दुसरो को जीने दो
यही सुखद सन्देश
न जाने किस रूप में
मिल जाये शिव आदेश।
#श्री गोपाल नारसन
Post Views:
506