उलझ गया हूं खुद मै,खुद की तलाश में

0 0
Read Time48 Second

चल पड़ा हूं राहो में,खुद की तलाश में।
उलझ गया हूं ख़ुद मै,खुद की तलाश में।।

झाक लेता अगर तू,अपने आपकेअंदर में।
इधर उधर न भटकता तू खुद की तलाश में।।

तलाश किसे करता है जो तुझे नहीं मिलता।
खुद को तू तलाश,जो तेरे में ही अंदर रहता।।

तलाश के चक्कर में,तलाशी लेता है दूसरों की।
लेते तेरी भी तलाशी जैसे तू लेता है दूसरों की।।

छोड़ दे तलाशी दूसरों की,ये तेरा काम नहीं।
खुद में मस्त रह तू,यही काम है सबसे सही।।

तलाश करता है मृग खशबू को इधर उधर।
मत बन मृग जैसा,न तलाश कर उधर उधर।।

आर के रस्तोगी
गुरुग्राम

matruadmin

Next Post

तुम तो परी हो मेरे दिल के आसमान की।

Tue Jul 28 , 2020
करता हूं बात तुमसे पूरी दुनिया जहान की। तुम तो परी हो,मेरे दिल के आसमान की।। फ़ुरसत में होगा भगवान,जब तुमको बनाया होगा। करनी पड़ेगी तारीफ,अब उस भगवान की।। आईं हो तुम मुझेसे मिलने कोरोना काल में। मुझे फ़िक्र बहुत थी,तुम्हारी सुंदर जान की।। हर तरह का भरोसा है तुम्हारे […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।