हिन्दी प्रतिष्ठापन के लिए हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को पत्र लिखा गया हैl इसका विषय-हरियाणा सरकार के मंत्रालयों,विभागों,कार्यालयों,संगठनों आदि की ‘वेबसाइटें’ हिन्दी में न होकर अंग्रेजी में होना बताया है। वैश्विक हिन्दी सम्मेलन की तरफ से डॉ.महेशचन्द्र गुप्त(मुख्य परामर्शदाता) ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का २७ जुलाई का पत्र भेजकर कहा है कि,हरियाणा सरकार के मंत्रालयों,विभागों, कार्यालयों,संगठनों आदि की वेबसाइटें अंग्रेजी में हैं,और चूँकि हरियाणा की जनता हिन्दी अच्छी तरह जानती है,इसलिए जनहित में और हरियाणा सरकार की प्रतिष्ठा बचाए रखने के लिए वेबसाइटें हिन्दी में होनी आवश्यक है। अनुरोध किया गया है कि,कृपया अविलम्ब जाँच कराकर सब वेबसाइटें जनहित में हिन्दी में सुलभ कराने की उचित व्यवस्था कराएं। इसकी प्रतिलिपि सचिव-हरियाणा लोक सेवा आयोग,सचिव-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भी भेजी गई हैl