दलबदल का वायरस

0 0
Read Time4 Minute, 55 Second

किफायती लाल मेरे शहर के नामीगिरामी नेताओं में शुमार हैं। वे विधायक से
लेकर सांसद तक के ओहदे तक पहुंच चुके हैं। सुबह की सैर के वक्त मुझे मिल
गये। हालचाल पूछने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि इनदिनों राजनीति के
क्षेत्र में दलबदल वायरस हावी हैं। मुझे लगता है कि वैज्ञानिकों को इस
वायरस के दवा की भी खोज करनी चाहिए। आगे कहा मैं सोचता हॅूं कि कहीं यह
वायरस भी कोरोना वायरस की तरह लाइलाज तो नहीं हैं।
मैं जरा सतर्क होते हुए उनसे पूछा- ‘ इस वायरस से आमआदमी को कोई खतरा तो
नहीं है।‘ वे बोले आमआदमी को खतरा कैसे नहीं है। इस वायरस की वजह से देश
की राजनीति बदल जाती है। सरकारें बदल जाती है। इसका पूरा असर आमआदमी से
लेकर समूची अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।
उनकी बातों को सुनकर मैं और सतर्क हो गया और दूरियां बनाकर साथ चलने लगा।
वे बता रहे थे कि दलबदल का वायरस मुख्य रूप से राजनेताओं को अपना शिकार
बनाता है। इसमें सांसद और विधायक से लेकर राजनीतिक दलों के नेता तक शामिल
होते हैं। दुनिया में कई तरह के वायरस होते हैं। इनमें से एक दलबदल का भी
वायरस शामिल है।
किफायती लाल ने बताया कि जब किसी विधायक को दलबदल का वायरस लग जाता है तो
उसे होम क्वारंटाइन के स्थान पर रिजोर्ट क्वारंटाइन करना पड़ता है। इसका
मुख्य कारण यह है कि इससे अन्य विधायकों के संक्रमित होने का खतरा बढ़
जाता है। इस स्थिति में विधायकों के मोबाइल छीन लिये जाते हैं और अन्य
लोगों से उनसे मिलने या बातचीत करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
मैंने कहा-यह काम ठीक उसी तरह से होता है जैसे किसी मुहल्ले में कोरोना
संक्रमित के मिलने पर उसके घर को सील कर दिया जाता है और उसके दरवाजे पर
नोटिस चिपका दिया जाता है-कोविड-19 का मरीज। नोटिस के नीचे लिखा होता
है-इस घर में आम लोगों का प्रवेश निषेध है।
वे बोले-हां। इस तरह दलबदल के संक्रमित मरीज को भी रखा जाता है।
मैंने कहा-लेकिन कोविड-19 के मरीज को घर में रखा जाता है। दलबदल से
संक्रमित मरीज को रिजार्ट में ही क्यों रखा जाता है ?
वे बोले-दलबदल से संक्रमित मरीज कोरोना संक्रमित से ज्यादा खतरनाक होता
है। उसका वायरस कोरोना वायरस से ज्यादा तेजी से फैलता है। दलबदल वायरस से
संक्रमित मरीज सरकार बनाने और बिगाड़ने के खेल में ज्यादा सक्रिय रहता है।
इसलिए उसे रिजार्ट क्वारंटाइन में रखना पड़ता है। कोरोना का मरीज 14-15
दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने के बाद निगेटिव हो जाता है लेकिन दलबदल
का संक्रमित मरीज तब तक सक्रिय रहता है जब तक विधानसभा में विश्वास का
प्रस्ताव परित नहीं हो जाता है। यहीं कारण है कि ऐसे मरीज को तब तक
रिजार्ट में रखा जाता है जब तक कि सरकार बन नहीं जाये। सरकार बनते ही
दलबदल के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है और मरीज को छोड़कर वायरस खुद चला
जाता है। उसे किसी प्रकार की चिकित्सा की भी जरूरत नहीं पड़ती है। न ही
रिजार्ट में उनकी आवभगत में लगे कर्मियों को पीपीई कीट्स पहनने की जरूरत
पड़ती है।
मैं चूंकि प्रातःकालीन भ्रमण में उनके साथ चल रहा था और मुंह में मास्क
लगाये हुए था। इसलिए सोच रहा था अच्छा हुआ मैं विधायक नहीं हुआ इस तरह के
वायरस से अब तक बचा हुआ हॅूं। नहीं तो मैं भी उस वायरस से ग्रस्त हो सकता
था।
वे आगे बोले इस तरह के मरीज प्रायः राजनीतिक दलों या विधान सभाओं में
पाये जाते हैं। इसके बाद हमदोनों के रास्ते अलग-अलग हो गये। वे अपनी राह
पर चले गये और मैं अपनी राहों पर।

नवेन्दु उन्मेष
रांची(झारखंड)

matruadmin

Next Post

ए पी जे अब्दुल कलाम

Mon Jul 27 , 2020
नहीं था वह हिन्दू ना केवल मुसलमान उसके हृदय में था संपूर्ण हिंदुस्तान विज्ञान को दिया जिसने एक नवीन आयाम ऐसे थे हम सबके ए पी जे अब्दुल कलाम मनीषा कुमारी आर्जवाम्बिका ररिया (बिहार) Post Views: 369

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।