तन को पवित्र करे
कार्य सब सिद्ध करे
गंगा को नमन करे
लोग मैंने देखी हो
रघुकुल नायक को
हठीले भगीरथ को
गंगा को बुलाते हुए
योगियों ने देखी हो
दीप जले शंख बजे
आरती मृदंग बजे
अनुपम भाव लिए
लोग मैंने देखी हो
भारत के नायक को
गंगा गुण गायक को
विष्णुपदी से अमित
मोह मैंने देखी हो
तट के किनारे पर
सुर सरी माथे पर
सिंदूर श्रृंगार देते
लोग मैंने देखी हो
उसी पतित पावनी को
और मनो हरिणी को
मैले में मलिन करे
लोग मैंने देखी हो
बड़ी ही विचित्र बात
करते नहीं विचार
जननी को विष देते
लोग मैंने देखी हो
नीलम नील, गाज़ियाबाद
परिचय
नाम – नीलम झा
पिता का नाम – श्री जयनाथ मिश्रा
माता का नाम – श्रीमती मंजुल मिश्रा
पति का नाम – मनोज कुमार झा
जन्मस्थान – मधुबनी,बिहार
पता – गाजियाबाद , उत्तर प्रदेश.
शिक्षा – स्नातक से कम
शिक्षा प्राप्ति – गाजियाबाद एम. एम. एच कॉलेज
व्यवसाय – हॉबी क्लासेज
रूचि – कहानी , कविता की रचना करना