हिन्दी साहित्य में ऑनलाइन का होना कितना सार्थक

0 0
Read Time4 Minute, 47 Second

किसी भी चीज की दशा तभी ठीक रहेगी जब दिशा सही हो।दिशा अर्थात मार्ग जो लक्ष्य की ओर जाता हो।लक्ष्य की प्राप्ति वही करता है जिसकी दिशा अर्थात मार्ग सही हो।और जब मार्ग सही होकर लक्ष्य की प्राप्ति कर लेता है तो दशा ठीक हो जाती है।इस कार्य की प्राप्ति के लिए ज्ञान और धैर्य की बहुत आवश्यकता होती है।

ऑनलाइन का बढ़ता प्रचलन आज हिन्दी साहित्य काव्य के लिए वरदान साबित हो रहा है।जबसे सोशल नेटवर्किंग का युग आया है सभी अपनी अपनी प्रतिभा निखारने में लगे हैं जो हिन्दी लेखन के लिए शुभ संकेत है।विभिन्न प्रकार के ग्रुप आयोजन और संस्था द्वारा लगातार प्रतियोगिता आयोजन ने तो हिन्दी कवियो को लगातार निखरने के अवसर दे रहे हैं।बहुत से अखबारों ने नियमित अपना पेज काॅलम देकर नवांकुर को एक उत्कृष्ठ अवसर देते हुए देश के समक्ष प्रस्तुत किया है जो हिन्दी और कवियो के साथ साथ सामाजिक जागरूकता के लिए काफी मायने रखता है।

साहित्य भी धैर्य की परीक्षा लेती हुई धीरे धीरे बढ़ती है जिसमे आलोचना तिरस्कार के साथ लोकप्रियता भी मिलती है ऐसी परिस्थिति में आपकी धैर्य की परीक्षा होती है।आज का दौर आर्थिक युग का है और कापी पेस्ट का जमाना जो आधुनिक युग में मोर्डन साहित्य कहलाने लगा है।जहाँ साहित्य चोरी की बढ़ती घटनाएँ और उद्योग की तरह फैलता आधुनिक साहित्य ने कुछ निराश भी किया है उस साहित्य को जो मूल हैं, जो बिकना नही चाहते, जो वेहतर है उन्हे चकाचौंध भरी व्यवसाय ने अवश्य प्रभावित किया है।एक प्रचलन सा फैलता साहित्य उद्योग जो आये दिन सहयोग राशि के नाम पर रचनाकारो को सहयोग राशि देने के बजाय सहयोग स्वरूप मोटी कमाई कर रहे है।इनमें ऐसे नवांकुरो को प्राथमिकता दी जाती है जो धनी होते है और कापी पेस्ट के उस्ताद यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जिस पर रोक लगाना बहुत आवश्यक प्रतीत होता है।

लेखको के लिए सरकारी स्तर पर भी कार्य करने की जरूरत है।इसकी एक मोनिटरिंग टीम होनी चाहिए जो इस तरह के मामलो को देखे तथा प्रतिभावान को चुनकर उन्हें पुरस्कृत करे।देश के विभिन्न समस्याओं पर लिखने वाले लेखको को सरकारी स्तर पर कुछ सुविधा तथा पेंशन की व्यवस्था होनी चाहिए।समाज के लिए एक लेखक का योगदान हमेशा राष्ट्रहित में और प्रेरणापद होता है जो सभी को जागरूक ही करता है जो निःस्वार्थ है अगर इसमें स्वार्थ का समावेश हो जाए तो यह सोने में सुहागा होगा और प्रतिभा के साथ सामाजिक विस्तार संभव हो सकेगा।बहुत से ऐसे रचनाकार है जिनकी माली हालत ठीक नही लेकिन लिखना चाहते है अगर सरकार द्वारा ऐसे लोगो को चिन्हित कर प्रोत्साहित की जाएगी तो वे और दूसरे कार्य न करके लेखन कर सकेंगे।

वैसे साहित्य की दशा और दिशा निर्धारित है जिनके शब्दों में “मोती” होगे वे जरूर निखरेंगे हाँ कुछ वक्त जरूर लग सकते है यह आर्थिक रूपी पत्थर हटाने में ?

“आशुतोष”

नाम। – आशुतोष कुमार
साहित्यक उपनाम – आशुतोष
पटना ( बिहार)
कार्यक्षेत्र – जाॅब
शिक्षा – ऑनर्स अर्थशास्त्र
प्रकाशन – नगण्य
सम्मान। – नगण्य
अन्य उलब्धि – कभ्प्यूटर आपरेटर
टीवी टेक्नीशियन
लेखन का उद्द्श्य – सामाजिक जागृति

matruadmin

Next Post

खतरा

Fri May 22 , 2020
खतरा अभी टला नही कोरोना अभी मरा नही जांच में कोरोना बढ़ रहा है चिंता हमारी बढ़ा रहा है लापरवाह होना अच्छा नही नियम तोड़ना अच्छा नही भीड़ से बचकर रहो सभी थोड़ा संभल कर रहो अभी बाहर से आए तो जांच कराओ स्वयं को किसी से न छिपाओ जाति […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।