गोवंश द्वारा दया याचिका, मृत्यु या उपचार?

1 0
Read Time3 Minute, 0 Second
  यह धरातल पर लेटा हुआ गोवंश है। इसका कोई नाम भी नहीं है। परंतु सब जानते हैं कि यह गीता के उपदेशक श्रीकृष्ण जी के प्रिय हैं। जिन्हें गोधन भी कहा जाता है।
  उल्लेखनीय है कि उक्त गोवंश को करीब छः माह पहले कोई चालक रात के अंधेरे में कुचल कर भाग गया था। शोरगुल सुनकर वहां पहुंचे और इसकी दयनीय दशा को देखकर सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक श्री गणेश दास जी ने देखभाल का चुनौती युक्त दायित्व सम्भाला। वह यथा उचित सेवा करते रहे हैं। परंतु अब उसकी हालत बद से बद्तर हो गई है। चूंकि उसे उसके घावों में कीड़े पड़ गए हैं और वह दर्द से तड़प रहा है। जिसे देखना अत्यंत कष्टदायक है।
  अब उक्त गोवंश ने अपने संरक्षक श्री गणेश दास जी के माध्यम से तहसीलदार ज्यौड़ियां के समक्ष लिखित दया याचिका दायर की है कि वह मेरे कानूनी अधिकारों के अंतर्गत मेरा उपचार करवाएं या मुझे मृत्यु देकर पीड़ामुक्त करें। याचिकाकर्ता ने उपरोक्त याचिका की प्रतिलिपियां प्रदेश के उप-राज्यपाल, मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासनिक सचिव, मंडल आयुक्त जम्मू, जिला उपायुक्त जम्मू, उपजिला दण्डाधिकारी अखनूर को हस्तक्षेप करने की भी गुहार लगाई है। उपरोक्त प्रतिलिपियां अणुडाक द्वारा भेज दी गई हैं।
  जिस पर तहसीलदार ज्यौड़ियां ने विषय की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकीदार के हाथों पशु विभाग के पशु-चिकित्सालय ज्यौड़ियां को याचिकाकर्ता गोवंश को तुरंत उपयुक्त उपचार देने का आदेश दिया।
  जिसके फलस्वरूप ज्यौड़ियां पशु-चिकित्सालय के उपस्थित विद्वान डाक्टरों ने तुरंत उपचार आरम्भ किया और गोवंश के अन्दर विशेष उपकरणों द्वारा सूजन का द्रव उत्पाद अर्थात पीप  निकाली और दर्दनाशक दवाएं भी दीं। उन्होंने ने याचिकाकर्ता गोवंश के संरक्षक श्री गणेश दास शर्मा जी को आश्वासन दिया कि वह अपनी चिकित्सा पद्धति से शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगे। सम्माननीयों

जय हिन्द

इंदु भूषण बाली

matruadmin

Next Post

भारत,भावनाएं और परिणाम "कुछ तो गड़बड़ है "….

Wed May 13 , 2020
135 करोड़ के जनमानस की आस्था और उमंग को अपने भीतर समाने वाला, सभी धर्मों,जातियों,समाजों को समानता से अपनाने वाला,सबका प्यारा,सबसे न्यारा देश है हमारा “भारत” । भारत के बारे में यूं कहा जाता है कि-“कोस-कोस पर बदले पानी,दो कोस पर वाणी” ये उक्ति यहाँ बड़ी सच्चाई के साथ स्वीकारी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।