आज की दुनिया व्हाट्सएप की दुनिया हैं। हर चीज व्हाट्सएप पर उपलब्ध होनी चाहिए। कोई भी काम पड़ता है तो तुरंत व्हाट्सएप को याद किया जाता है। आज व्हाट्सएप भगवान के बराबर है। कई लोगों की तो जिंदगी ही बदल गई। कई लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला। कई लोगों को व्यापार में बहुत सुविधा हुई। सब लोगों को कुछ ना कुछ फायदा हुआ है व्हाट्सएप से। कुछ लोगों ने गलत फायदा भी उठाया तो कइयों ने इसका सही और वैध तरीके से काम लेकर अपनी पहचान भी बनाई है। आजकल लोग व्हाट्सएप पर इतना समय व्यतीत कर देते हैं कि उनको पता ही नहीं रहता। जब भी फुर्सत मिलती है तो तुरन्त व्हाट्सप चेक करके देखते है कि किसी ने कुछ भेजा है क्या? मिनट – मिनट में चेक करते हैं। जब भी रात को नींद खुलती है चाहे कितने भी बज रहे हो ,अधिकांश लोग उठकर व्हाट्सप चेक करते ही है। बनाने वाले ने तो इसको किसी अच्छे उप्योह हेतु बनाया था पर लोग ना जाने किन किन तरीकों से इसका इस्तेमाल करने लग गए है । आज कुछ लोग खाने के बिना रह सकते है पर व्हाट्सप के बिना नहीं रह सकते। जय व्हाट्सप महादेवा अब तो आप ही मेरे सर्वस्व हो । व्हाट्सप के बिना कई लोगों की जिंदगी बेगानी सी हो जाती है । अगर लोगों के फोन में से इस एप्प्स को ही हटा दिया जाए तो उनका मन ही नहीं लगेगा । व्हाट्सप पर एक से बढ़कर एक डीपी लगाने का शौक है तो किसी को मैसेज करने का शौक है तो किसी के पास स्टेटस बदलने ओर नए नए लगाने का शौक है ।
*कवि कृष्ण कुमार सैनी
दौसा,राजस्थान