शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरसवाही जनपद मानपुर में बसंत पंचमी पर्व पर माँ वीणावादिनी की विधि पूर्वक पूजन सम्पन्न हुई,जिसमें विद्यालय परिवार के अलावा आसपास के विद्यालय के शिक्षकों व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक अभिभावक सम्मिलित हुये, बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाये गये जिसमें बच्चों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये,प्रतिभागियों को इनाम भी प्रदान किए गये विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित मनीषियों की उपस्थित को धन्यवाद दिया,सबको प्रसाद वितरण किया गया।
नीर ने छात्र गजेन्द्र सिंह को आदर्श विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किया
सम्मानित कर्ता नवीन कुमार भट्ट “नीर” ग्राम मझगवाँ पो.सरसवाही द्वारा बताया गया कि शास.हायर सेकेन्डरी स्कूल सरसवाही में अध्यनरत छात्र गजेन्द्र सिंह पिता रामरतन सिंह निवासी बरतराई ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2019 की हाई स्कूल परीक्षा में 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया।छात्र ने अपने अथक परिश्रम,शिक्षाप्रेम,संकल्पित कर्मठता,लग्नशील से बहुमुखी क्षेत्र का नाम अपनी प्रतिभा से गौरवान्वित किया है छात्र को सम्मान बतौर कलम,डायरी,डिक्सनरी व आदर्श विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया है ज्ञातव्य हो की यह सम्मान इस वर्ष से शुभारंभ किया गया है यह सम्मान सरसवाही स्कूल में हाई स्कूल परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र को सम्मानित किया जायेगा जो कि यह सम्मान गणतंत्र पर्व पर किया जायेगा,छात्र को आदर्श विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित कर मैं गौरवान्वित हूँ,की ऐसे ही आगे बढ़ते रहें,
नवीन कुमार भट्ट नीर