Read Time7 Minute, 19 Second
हाय सौरभ कैसे हो,कैसा रहा तुम्हारा वेलेंटाइन्स डे.नीति को तुम्हारा दिया तोहफा पसन्द आया कि नहीं?प्रिया की बात सुनकर सौरभ बड़े उखड़े से अन्दाज़ में बोला मुझे क्या होना था ठीक हूँ और वेलेंटाइन्स डे तो मेरे लिए बहुत ख़ास रहा.ताउम्र याद रखूँगा.प्रिया उसके बोलने के अन्दाज़ से समझ गयी कि कुछ गड़बड़ ज़रूर है और सौरभ से बोली कि पहेलियाँ तो बुझाओ मत ठीक से बताओ क्या बात है.सौरभ बोला अभी मैं जल्दी में हूँ लंच में मिलकर बात करेंगे ये कहकर वो ऑफिस के अन्दर चला गया.आज प्रिया का टाइम काटे नहीं कट रहा था वो सौरभ के खराब मूड को देखकर परेशान हो गई थी क्योंकि सौरभ के लिए उसके दिल में कहीं ना कहीं साॅफ्ट
कार्नर था.लंच होते ही वो सौरभ का बेसब्री से इन्तज़ार करने लगी.थोड़ी देर बाद सौरभ अपने रुम से निकला तो वो उसकी ओर बढ़ी और फिर दोनों कैन्टीन की ओर चल दिये.प्रिया ने अपने और सौरभ के लिए डोसा ऑर्डर किया.सौरभ बिल्कुल चुपचाप बैठा हुआ था.उसे चुप देखकर प्रिया बोली अरे कुछ बोलोगे भी या नहीं.तभी डोसा आ गया तो सौरभ बोला बातें बाद में पहले खा लो .डोसा ठंडा हो जायेगा तो फिर मज़ा भी नहीं आयेगा.डोसा खा लेने के बाद जल्दी से बिल भी प्रिया ने ही अदा किया तो सौरभ गुस्से से बोला ये क्या बात हुई?प्रिया बोली क्यों क्या मैं इस काबिल नहीं?सौरभ बोला ये बात नहीं पर अमूमन लड़कियाँ बिल अदा नहीं करतीं जब अपने दोस्त के साथ हों.प्रिया बोली मेरे हलक में तो मुफ्त की चीज़ चलती नहीं है.मैं इस मामले में ज़रा हटके हूँ.अच्छा ये फिज़ूल की बात छोड़ो मुझे ये बताओ तुम्हारा मूड क्यों खराब है?सौरभ बोला मूड तो कल खराब था अब तो रिलैक्स फील कर रहा हूँ.दरअसल कल नीति से मेरा ब्रेेकअप हो गया है.प्रिया ने हैरान होकर पूछा ऐसा क्या हो गया था जो बात ब्रेकअप तक आ गई.सौरभ बोला हुआ यूँ कि कल मैंने नीति को शाम छः बजे ऑफिस के बाहर ही बुला लिया था और उसके साथ कैफे जाकर वेलेन्टाइन्स डे सेलिब्रेट करना चाहता था और साथ ही साथ अपने प्रमोशन की खुशखबरी भी देना चाहता था पर नीति कैफे चलने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हुई और होटल ताज चलने की ही जि़द करने लगी.कहने लगी कि कैफे में तो बिल्कुल नहीं जाऊँगी वो तो मेरे हिसाब से बिलो स्टैंडर्ड है और अगर उस कैफे की तुम्हारे संग फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करूँगी तो मेरे फ्रेंड्स कितना मज़ाक उड़ायेंगे मेरा कि वेलेन्टाइन्स डे के लिए क्या जगह चुनी है.और मुझसे बोली कि अब मुझे ये नसीहत मत देना कि सोशल मीडिया पर ये सब बताना कोई ज़रूरी नहीं.मेरे लिए तो अपने फ्रेंड्स में धाक जमाने का बढ़िया ज़रिया है.मैं अपनी नाक नहीं कटा सकती कैफे जाकर.सौरभ बोला मैंने उससे कहा कि तुम्हारे लिए दोस्तों के बीच शेखी बघारना ज़्यादा ज़रूरी है या मेरे साथ टाइम स्पैन्ड करना.अब तो कैफे ही चलेंगे ऐसा मज़ाक करते हुए मैंने नीति से कहा.मेरी बात सुनते ही वो बिफर गयी और रास्ते में ही ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगी कि साफ साफ कह क्यों नहीं देते कि तुम्हारी औकात ताज ले जाने की है ही नहीं.उसने मुझे उलाहना भी दिया कि मुझसे अच्छा तो अभिषेक ही था जो उसकी हर बात मान लेता था और अब तो वो मुझसे ज़्यादा भी कमाने लगा है.नीति ने मुझसे कहा कि वो ही बेवकूफ थी जो मेरे चक्कर में अभिषेक को छोड़ दिया.सौरभ बोला मैंने भी उससे गुस्से में कह दिया कि अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है.मेरी बात सुनकर वो बोली हाँ-हाँ मुझे भी तुम जैसे टटपूँजिये से कोई मतलब नहीं रखना ,लड़कों की कोई कमी नहीं है मेरे लिए तुमसे लाख दर्जे बेहतर मिल जायेंगे और मेरी फरमाईशों को भी पूरा कर देंगे और ये कहकर दनदनाती हुई वापिस चली गई.सौरभ प्रिया से बोला ले जाने को मैं उसे ताज भी ले जा सकता था कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन एक तो वहाँ जाने में ही काफी टाइम लग जाता दूसरे क्या कभी वो मेरी बात मानेगी ही नहीं.मेरे से ज़्यादा ज़रूरी उसके लिए सोशल मीडिया और उसके दोस्त हो गये.सौरभ आगे बोला कल उसका बनावटीपन खुलकर सामने आ गया.कल मुझे समझ आया कि उसे एक ऐसा इन्सान चाहिए जो उसका हुक्म बजाता रहे उसे मेरी फीलिंग्स से कोई लेना-देना ही नहीं था.अच्छा हुआ समय रहते उसका असली रूप सामने आ गया वरना एक दिन मैं ही उपहास का केंद्र बन जाता.कल को अगर उसके साथ शादी के बाद मेरा डिमोशन हो जाता या मेरी नौकरी पर ही आँच आ जाती तो फिर वो मुझे छोड़कर किसी और को ढूँढ़ लेती जैसे कल ही मुझे अभिषेक का हवाला दे रही थी.सौरभ की बातें सुनकर प्रिया बोली तुम उसे अपने प्रमोशन की बात बता देते और जो कीमती गिफ्ट लेकर गये थे अगर वो दे देते तो शायद ब्रेकअप ना होता.सौरभ बोला मुझे ऐसी लड़की चाहिए जो मुझे समझे ना कि मेरे से ज़्यादा पद और पैसों को तवज्जो दे.सौरभ प्रिया से बोला तुम इस तरह कभी किसी का दिल मत दुखाना और ये कहकर चल दिया.प्रिया सौरभ के घायल दिल पर मरहम लगाना चाहती थी पर संकोचवश कुछ कह ना सकी और बस उसे जाते हुए अपलक देखती रही|
#वन्दना भटनागर
Post Views:
379
Sat Jul 20 , 2019
भगवान महाकाल राजा के रूप में प्रजा का हाल-चाल जानने निकलते हैं सावन-भादौ के सोमवार को महाकाल महाराज अपनी प्रजा को दर्शन देने निकलते हैं। शिव को यूं तो घट-घट का वासी कहा गया है, संसार के हर प्राणी में शिव तत्व मौजूद हैं। हर जगह शिव का वास हैं। […]