0
0
Read Time42 Second
आज पानी के न आने से परेशान जनता को जब अपनी आँखों के सामने देखा तो लगा कि शायद अब ये कहना ज़रूरी है –
पानी बिन जीवन नहीं, यह जीवन आधार ।
फिर भी क्यों समझे नहीं, जनता जल का सार ॥
जनता जल का सार, मान ले जल्दी सुख को ।
वरना जल बिन तड़प, सहेगी प्रतिक्षण दुख को ।
बस इतनी सी बात,समझ कर बन जा ज्ञानी ।
फिर पछताए मीत, मिलेगा कहीं न पानी ।
तो दोस्तो ! पानी सम्हालो, जीवन सम्हारो ।
साकेत जैन शास्त्री ‘सहज’
जयपुर(राजस्थान)
Post Views:
456